सोशल न्यूज़

ह्यूमन रिलीफ ने रमज़ान के आखरी हफ्ते में 460 जरूरतमंदो के बीच किया खाने का वितरण।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 30 अप्रैल, 2022


आज ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा एमजीएम अस्पताल में पूरे रमज़ान के महीने में हफ्ते में दो दिन मरीज के साथ रह रहे अभिभावक, अटेंडर, रिश्तेदार के बीच दोपहर का खाना, शाम का अफ्तर और सेहरी का इंतजाम किया गया। जिसमे शीरमल, फल, खजूर, मिनरल वॉटर और स्वादिष्ट वेज बिरयानी शामिल था। 

रमज़ान के आखरी सप्ताह में ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, अयूब अली, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, मोइन उद्दीन अंसारी, समाजसेवी साइड आसिफ अख्तर ने रोजे के दौरान रोज़ा रख कर जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया और ये कार्यक्रम पहले की तरह आगे भी हफ्ते में दो दिन किया जाता रहेगा। 

ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के अभिभावक आसिफ महमूद, सामू खान, मुस्तफा अली बबलू, हाजी अज़ीज़ हसनैन, इंजीनियर मोहम्मद इलियास खान डॉक्टर साजिद के पिता आजाद अंसारी और डॉक्टर अब्दुल वहीद खान ने समिति के कार्यों की सराहना की है और आश्वासन दिया के यह इंसानियत की खिदमत का कार्य आगे भी पूरे वर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version