Jamshedpur : शनिवार 19 फरवरी, 2022
“सेवा परमो धर्म:” अर्थात सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हमारे शहर के कुछ खास नगीनों ने इस बात को चरितार्थ करते हुए सेवा की ऐसी अलख जगाई है कि हर भूखे को रोटी नसीब हो जाती है।
हर गरीब को आशा की किरण दिखाई देने लगती है जब ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी उनके करीब से गुजरती है। ऐसा इसलिए है कि इस सोसायटी ने सिर्फ बातों से ही लोगों का पेट नहीं भरा है बल्कि वास्तव में भूखे लोगों का पेट भी भरा है।
बता दें कि ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी लगातार सोशल एक्टिविटी में लग कर लोगों की मदद कर रही है। कभी भूखे को अन्न, कभी बीमार को दवाई, कभी नंगे को कपड़ा तो कभी बेहतर शिक्षा के लिए किताब-कॉपी। आधुनिक पढ़ाई के लिए मोबाइल तक का वितरण संस्था ने किया है।
सेवा की श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी ने आज पुनः एक बार फिर एमजीएम अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों के अलावा आसपास के जरूरतमन्दो के बीच चार सौ पैकेट भेज बिरयानी और फल का वितरण किया।
आज के इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ अर्चना द्विवेदी, प्रिंसिपल आहसीन इंटरनेशनल स्कूल मौजूद थीं। स्पेशल गेस्ट के तौर पर सेंट्रल पीस कमिटी के मेम्बर आसिफ महमूद और मुस्तफा अली उपस्थित थे। अन्य उपस्थित सदस्यों में मुख्य रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष, मतिनुल हक अंसारी, पॉलीटेकनिक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड अम्बेसडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज़, हाजी अयूब अली , मो आफताब आलम डॉ ताहिर हुसैन, महमूद आलम आदि मौजूद थे।
आये हुए मुख्य अतिथि डॉ.अर्चन द्विवेदी और श्री आसिफ महमूद ने संस्था द्वारा पिछले दिनों ठंड के मौसम में कंबल वितरण, असहाय लोगों की आर्थिक मदद एवं आए दिन एमजीएम में भोजन वितरण कार्यक्रम की सराहना की तथा आने वाले दिनों में इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना बहुमूल्य समय देने का वादा भी किया।