Jamshedpur : बृहस्पतिवार 20 अक्टूबर, 2022
झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन, जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन एवं आदित्यपुर वरिष्ठ नागरिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में होल्डिंग टैक्स में हुई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ संवैधानिक तरीके से आंदोलन चलाया गया। इस अभियान के तहत शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया और जनता के दर्द को सरकार तक पहुंचाने का काम किया गया।
सहयोगी के रुप में बन्ना गुप्ता के आईटी सेल के प्रतिनिधि श्री पप्पू सिंह के नेतृत्व में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह सचिव आर पी सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंह उपाध्यक्ष मनोज कुमार अखिलेश सिंह भवानी सिंह ने रांची में माननीय स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के आवास पर अपना ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात पूर्वी के विधायक सरयू राय जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन जी को अपना ज्ञापन सौंपा गया। यहाँ जनप्रतिनिधी श्री सरयू राय एवं मंगल कालिंदी ने अपनी बात विधानसभा में उठाई। जिस पर नगर विकास मंत्रालय के मंत्री ने पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया। पिछले सप्ताह माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के शहर आगमन पर तीनों निकाय के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से इस मुद्दे को पुनः सरकार के समक्ष रखने का निवेदन किए। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री महोदय ने रांची में बैठक बुलाई एवं यह निर्णय लिया गया कि होल्डिंग टैक्स पर रोक लगाया जाए और एक समिति सभी निकायों के सर्वे करने के बाद अपना रिपोर्ट 15 नवम्बर तक देगी। जिस पर सरकार कैबिनेट में संसोधन बैठक में जनता के हित में उचित निर्णय लेगी।
इसकी जानकारी मिलते ही तीनों निकायों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस खुशी में मानगो ख़ुदी राम बोष चौक पर लड्डू बांटे गए। साथ ही आगे की रणनीति पर तीनों नगर जल्द ही मीटिंग कर उचित फैसला लेगी। आज इस ऐतिहासिक फैसले का माननीय स्वस्थ मंत्री जी आभार ब्यक्त किया गया। और उनके शहर आगमन पर उनका स्वागत किया जाएगा।
इस मौके पर मनोज कुमार, के के सिंह, अखिलेश सिंह, उमाशंकर सिन्हा, सतनाम सिंह, बबलू सिंह, राजीव रंजन, अशोक श्रीवास्तव, मंटू शर्मा, पूरन सिंह, गोपी शर्मा, विनय जी राय, गोपाल सिंह, भवानी सिंह, अभिनंदन सिंह, छोटू रावत, मुन्ना सिंह, छोटू सिंह, राधे प्रमाणिक जी, बल्ली भाई, राजू सिंह, भोला राय, आदित्यपुर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष आर एन चौबे, रामचन्द्र पासवान एवं जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे।