Jamshedpur : मंगलवार, 07 जून 2022
झारखंड सरकार द्वारा अचानक से होल्डिंग टैक्स में 3 गुना की वृद्धि से मानगोवासी हैरान और आश्चर्यचकित है। सीधे तौर पर सरकार द्वारा जनता से यह खुलेआम लूट है। एक ओर जहां कोरोना काल से लोग त्रस्त थे, बीमारी और बेरोजगारी की मार झेल कर उबरने की कोशिश कर ही रहे थे कि सरकार के इस फैसले से उनकी कमर ही टूट गई। यह आश्चर्यजनक समस्या है जो कि अचानक से पैदा किया गया है।
बता दें कि इस समस्या के समाधान के लिए मानगो के फ्लैट एवं सोसायटी में रहने वाले लोगों ने अपने सोसाइटी जनप्रतिनिधियों से इसे साझा किया है। जिसे गंभीरता से देखते हुए इस समस्या के समाधान के लिए मानगो के सोसाइटी प्रतिनिधियों ने मानगो फ्लैट एवं रेसीडेंशियल सोसाइटी एसोसिएशन का गठन किया है। एसोसिएशन के द्वारा सरकार के इस अजीबोगरीब फैसले को लेकर पूरे मानगो में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधि से सीधे बताने के लिए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी से संपर्क कर मीटिंग का दिन 11 जून 2022 संध्या 6:00 बजे महेंद्र मैरिज हॉल डिमना रोड में सुनिश्चित किया गया है। जिसकी तैयारी के लिए एसोसिएशन के प्रमुख प्रतिनिधियों ने विचार – विमर्श के लिए एन एच 33 स्थित दलमा एनक्लेव में मीटिंग बुलाई। सभी प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपना सुझाव दिया और मानगो के प्रत्येक घर को इस अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया गया।
आज की मीटिंग की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह की ने की एवं संचालन सचिव रविंद्र प्रताप सैनी ने किया। मीटिंग को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनोज कुमार उपाध्यक्ष के के सिंह राजीव रंजन सिंह गुंजन यादव जितेंद्र प्रसाद रवि शंकर के पी महेश गुप्ता हरेंद्र सिन्हा एस एन प्रसाद आर के सिंह अर्जुन प्रसाद पारस नाथ कमल शाह अजय सिंह दिनेश सिंह अमित कुमार आदि शामिल थे।