सोशल न्यूज़

हिन्द आईटीआई ने किया श्री उमेश गोपीनाथ जाधव का स्वागत।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur  : सोमवार 07 नवम्बर, 2022 

आज हिन्द आईटीआई में स्वागत किया गया बेंगलुरु निवासी श्री उमेश गोपीनाथ जाधव जी का। पुरे उत्साह के साथ हिन्द आईटीआई के (डायरेक्ट) डॉक्टर ताहिर हुसैन और टीचर हसनैन सर, अफजल सर, मैनेजमेंट सदाब मिर्जा, सबीना एवं सभी छात्रों ने मिलकर श्री उमेश गोपीनाथ जाधव को गुलदस्ता, मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से इंडियन नेवी से रिटायर अफसर भी शामिल हुए जिनमें मुख्य रूप से सुनील सिंह सर, डी० कमल कुमार शुक्ला सर और अशोक श्रीवासतव सर शामिल हुए। 

इस अवसर पर डॉ  ताहिर हुसैन ने कहा की श्री उमेश गोपीनाथ जाधव जी देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे है। हमें इनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए और देश के लिए सम्मान जनक कार्य करना चाहिए। देशप्रेम कि अलख जगाते हुए श्री उमेश गोपीनाथ जाधव जी ने अपनी कार से लगभग एक लाख बीस हजार किलोमीटर की यात्रा करते हुए पूरे देश से 150 वीर शहीदों के घर जाकर उनके आँगन की मिट्टी एकत्रित की है। हमें इनपर नाज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version