शिक्षा

हिंदी सेमेस्टर 6 की परीक्षाफल में गड़बड़ी के खिलाफ AIDSO के बैनर तले छात्रों का प्रदर्शन।

Published

on

Chandil : मंगलवार 16 नवंबर, 2021

आज सिंहभूम कॉलेज चांडिल में हिंदी सेमेस्टर 6 के सैकड़ों छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन  में गड़बड़ी की समस्या के कारण छात्र संगठन AIDSO के बैनर तले छात्रों का प्रदर्शन किया गया। 

प्रदर्शन में उपस्थित सैकड़ों छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए AIDSO कॉलेज कमेटी के सचिव विष्णु पद महतो ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और मांग किया की जल्दी से जल्दी जांच करके परीक्षा फल को जारी किया जाए।

THE NEWS FRAME

तत्पश्चात कॉलेज के नवनियुक्त प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद सर प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच आए एवम् तमाम शिक्षक संग छात्रों के सवाल को सुने एवम् संबोधित करते हुए कहे, आज मेरा कॉलेज में पहला कार्यकाल है, फिर भी छात्रों की परीक्षा फल में जो भी त्रुटि हुई है, इसका जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास  करूंगा।


कॉलेज के विभिन्न मूल भूत समस्याओं को लेकर आगामी 18 नवंबर को कॉलेज प्रशासन, सभी विषयों के HOD व विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ कॉलेज की समस्याओं को लेकर एक मीटिंग किया जाएगा और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


आज के प्रदर्शन में जिला सचिव विशेस्वर महतो, उपाध्यक्ष शिवनाथ महतो, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर एवम् सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version