TNF News

हादसों का ट्रैक – टाटानगर रेलवे

Published

on


Jamshedpur : तीन दिनों में लगातार चार बार एक ही स्थल पर रेल के डब्बों का ट्रैक पर से उतर जाना कोई मजाक नहीं है। यह रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों पर सवाल पैदा करता है। 

गुरुवार 15 जुलाई, 2021 को रात्रि में यह हादसा तीसरी बार घटा जब खड़कपुर से चलती हुई एक मालगाड़ी टाटा कंपनी के लिए जा रही थी। टाटानगर रेलवे स्टेशन के ठीक उसी स्थान पर मालगाड़ी का चौथा डब्बा ट्रैक पर से उतर गया। जिस जगह मंगलवार 13 जुलाई और बुधवार 14 जुलाई को तीन गाड़ियों के डब्बे उतरे थे। जिसमें तीन रेल की दुर्घटना हो गई थी। 

इन दुर्घटनाओं को जानने और रोकने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल से मंडल रेल प्रबंधक विजय साहू गुरुवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद टाटानगर रेलवे  के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। उस समय उनके साथ सीएफएस के अधिकारी भी मौजूद थे।

जांच पूरी करने के बाद वे वापस चले गए। लेकिन उनके जाते ही फिर उसी जगह रेल बेपटरी हो गई। जिस वजह से टाटानगर रेलवे स्टेशन के अधिकारी स्तब्ध हैं। जिस कारण रेलवे आवागमन प्रभावित हो गई है। लेकिन रात में ही कर्मचारी और अधिकारी आवागमन ठीक करने में लग गए थे।

पढ़ें खास खबर– 

भोले बाबा की नगरी से पकड़ाए 8 साइबर अपराधी। बनाते थे, भोले भाले लोगों को शिकार।

जा रहे थे शादी में, चले गए परलोक। हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तीन की हुई दर्दनाक मौत।

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

हुर्रे! खुल गया जुबली पार्क। लेकिन रखें सावधानी। पार्क में इंट्री करने के लिए सुरक्षा गार्ड को दिखाना होगा आईडी प्रूफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version