सोशल न्यूज़

हाथीघोड़ा मंदिर के पास भय दिखाकर स्कुटी और मोबाईल लूटने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

साकची थाना अंतर्गत हाथीघोड़ा मंदिर के पास दिनांक- 27/05/2023 को नन्दु गगराई, पिता- मधुसुदन गगराई, पता- मधुसुदन विल्ला, गाँव- जगन्नाथपुर, थाना- बागबेड़ा, जमशेदपुर से दो अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा चाकु मारने का भय दिखाकर स्कुटी (रजि0 नं0- JH 05CW 4705) तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल लूट लिया गया। इस संबंध में साकची थाना  में मामला दर्ज किया गया। इस लूट कांड के अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सी०सी०टी०भी० फुटेज के अवलोकन एवं आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी हिमांशु मिश्रा उर्फ पुतु मिश्रा, उम्र 19 वर्ष, पिता- अजय मिश्रा, पता- बालविहार धोबी लाईन, कुंजनगर, धोबीलाईन, थाना- सोनारी (विजय रजक के घर में किरायेदार), स्थायी पता होमपाईप, छायानगर, थाना- सीतारामडेरा, जमशेदपुर को दिनांक- 12/06/2023 को गिरफ्तार किया गया है एवं इनके पास से कांड में लूटे गए स्कुटी रजि नं0- JH 05CW 4705 को बरामद भी किया गया है। उपरोक्त अपराधकर्मी के द्वारा पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाकारित की गई है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं लूटे गए मोबाईल की बरामदगी हेतु प्रयास जारी है। 

बता दें की पकड़ाए अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version