क्राइम

हाटगम्हरिया में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से की गई हत्या

Published

on

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर : शनिवार 2 अक्टूबर, 2021

दिनांक 1 अक्टूबर, 2021 की रात्रि में ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई  कि हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत ग्राम कोंदपोसी टोला, मुईकलोर में एक ही परिवार के चार लोगों को घर में ही अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर दी गई है। 

इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जग्रनाथपुर, थाना प्रभारी हाटगम्हरिया, थाना प्रभारी कुमारडुंगी, थाना प्रभारी टोंटों एवं सशस्त्र बल के साथ तत्काल कार्यवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के घर से 4 शव बरामद किया गया, जिसमें 1. ओनमो खंडाईत उम्र करीब 50 वर्ष पिता- स्व0 श्रीराम खंडाइत  2 . गोबरा खंडाईत उम्र  करीब 22 वर्ष  पिता- ओनमो खंडाईत  3. मानी खंडाईत उम्र करीब 48 वर्ष पति – ओनमो खंडाईत  4 . बासुदेव खंडाईत उम्र करीब 4 वर्ष पिता- मरतोम खंडाईत, जिसे अज्ञात अपराधियों द्वारा टांगी से मारकर हत्या कर दी गई है।  

THE NEWS FRAME

सभी चारों शवों का सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है, साथ ही इस कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से करते हुए घटनास्थल एवं उसके आसपास से खून के धब्बे, खून लगा शर्ट तथा सलवार एवं द्उली को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। 

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर इस संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चाईबासा के द्वारा स्वयं  घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण एवं दिशा निर्देश देते हुए इस कांड में ग्रामीण मुंडा तथा ग्रामीणों से  विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक के रिश्तेदार के यहां बीते रात खानपान हुआ था तथा उसके उपरांत रात में उनके घर में उन लोगों को टांगी से मार कर हत्या कर दी गई है। अब तक के अनुसंधान में इस कांड में आसपास के लोगों / रिश्तेदारों के द्वारा आपसी रंजिश के कारण इस तरह की घटना कारित करने की बात प्रकाश में आ रही है। इस संदर्भ में हाटगम्हरिया थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग़तर कार्रवाई की जा रही है।

THE NEWS FRAME

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version