स्वास्थ्य

हलासन बनाये सदा दिन जवान।

Published

on

हलासन सभी उम्र के महिला पुरुष नियमित अभ्यास  के द्वारा आसानी से कर सकते हैं। इस आसन को हलासन इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें योग करने वाले की मुद्रा हल के समान हो जाती है।

हलासन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधा होकर पीठ के बल लेट जाएं। अब दोनों पैरों को बिना घुटने मोड़े एक साथ धीरे-धीरे ऊपर उठाएं। अब नितंबों सहित कमर से लेकर पैर तक के भाग को मोड़ते हुए सिर के पीछे ले जाए और पैर की अंगुलियों को जमीन पर सटा दें। यदि आवश्यकता हो तो प्रारंभ में अभ्यास के दौरान पैरों और कमर को मोड़ने के लिए हाथों का सहारा लिया जा सकता है। अन्यथा हाथ बिल्कुल सीधी जमीन पर स्थित रहे। 

लाभ – इस आसन से मेरुदंड मजबूत और लोचदार बनता है, पेट सम्बंधित दोष दूर होकर कब्ज रहित बनाता है। पाचन शक्ति मजबूत होती है और भूख खुलकर लगता है। तिल्ली, यकृत, तथा अन्य उदर रोग भी दूर होते हैं। कमर पतला होता है वहीं मोटापा होने नहीं देता। चेहरे की कांति बढ़ती है। जिससे युवावस्था बनी रहती है।

पढ़ें खास खबर– 

समासन – बुरे विचारों का नाश करें।

सम्पूर्ण शरीर के दर्द को हर ले- मत्स्येंद्रासन।

परिवार के हित और जीविकोपार्जन के लिए किया गया कोई भी कार्य श्रेष्ठ होता है।

खेल पुरस्कार पाने के लिए आवेदन करें, बढ़ाई गई अंतिम तिथि।

केबल टेलीविजन नेटवर्क के नियमों में हुआ बड़ा संशोधन

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version