नेशनल

हर पल तिरंगे का मान सम्मान रखने के लिए जीते हैं – भारतीय सैनिक।

Published

on

 

Jamshedpur : सोमवार 16 अगस्त, 2021

स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम इकाई एवं प्रीतम मेमोरियल क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में झंडा तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनारी के आर्मी कैंट के कमांडिंग ऑफिसर प्रतिनिधि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज एवं ओन्ली लेफ्टिनेंट राधेश्याम के साथ सजल चक्रवर्ती, संगठन के भीष्म पितामह हवलदार राजदेव सिंह ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। कार्यक्रम में संगठन की मातृशक्ति एवं संगठन के सदस्य अपने सांगठनिक मैरून ड्रेस कोड में शामिल हुए। 

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह स्वागत जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज ने कहा कि देश वासियों के सहयोग की बदौलत ही भारतीय सेना का मनोबल ऊंचा रहता है और सेनाएं देश के मान सम्मान में चौबीसों घंटे तत्पर रहती है। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को मुख्य अतिथि महोदय ने बड़े होकर सेना में शामिल होने का अपील किया। जिस प्रकार विश्व ओलंपिक में सेना के सूबेदार नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के माध्यम से गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ों भारतीयों का गौरव बढ़ाया है, उसी प्रकार हमें भी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं जिस क्षेत्र में बच्चे की रूचि हो उस में अव्वल बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। 

जिससे देश मजबूत हो कार्यक्रम में रिता मेमोरियल क्लब के सभी श्रेष्ठ पदाधिकारी सपरिवार उपस्थित हुए जिन के सहयोग के बदौलत आज मैदान की गरिमा बची हुई है और उनके द्वारा लगाए गए पेड़ों की छाया में आज हर कोई अपना समय बिता कर खुशी महसूस कर रहे हैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौरव सेनानियों ने आपस में मिलकर राष्ट्र हित समाज हित एवं सहन हित के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लिया जिसकी सराहना मुख्य अतिथि महोदय ने सराहना की। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में टुन टुन सिंह, दिलीप सिंह, सजल चक्रवर्ती, रविशंकर सिंह, संजय सिंह, रवि के साथ पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश पदाधिकारी राजीव रंजन, डॉक्टर कमल शुक्ला, जिला मंत्री दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, अशोक शर्मा, विवेक सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, धनंजय पांडे, उत्पल सिन्हा, अजय कुमार सिंह, रामाशंकर, अर्जुन ठाकुर, श्याम पद दास, ज्योतिर्मय सा, नौशाद आलम, जावेद अली खान, सुभाष चंद्र महतो, कन्हैया कुमार, जितेंद्र प्रसाद, कर्ण, कोमल दुबे, महेश प्रसाद, शिव शंकर चक्रवर्ती, जयराम सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, मातृशक्ति एवं बच्चे मिलाकर सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।


पढ़ें खास खबर– 

एक तस्वीर करोड़ों शब्द और अनंत संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए।

अफगानिस्तान हुआ आतंकवादी संगठन तालिबान का। अब होगा धर्म के नाम पर नंगा नाच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version