सोशल न्यूज़

हर असंभव को संभव करती – भारतीय सेना।

Published

on


Jamshedpur : शनिवार 31 जुलाई, 2021

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने इस वर्ष कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, युद्ध वीरों एवं शहीदों के सम्मान में पूरे सप्ताह पौधा वितरण, पौधारोपण एवं कारगिल विजय दिवस के दिन श्रद्धांजलि का प्रोग्राम गोलमुरी पुलिस लाइन में रखा गया था। जिसमें शहर के अनेक क्षेत्रों में पौधारोपण का कर्यक्रम किया गया।

आज सप्ताह के अंतिम दिन आर्मी कैम्प सोनारी में सौ पेड़ सागौन, आंवला, कटहल, अमरूद, नीम, काजू, आम और जामुन के पेड़ यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहित सहाय की अनुमति एवं ऑनरी लेफ्टिनेंट राधेश्याम एवं उनकी टीम के सहयोग से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की फिटनेस टीम जय हो के (फौजी एण्ड फ्रेंड्स) सदस्यों ने मिलकर लगया। 

इस मौके पर गौरव सेनानियों एवं जय हो के सदस्यों के जोश को देखकर यूनिट के एस एम साहब ने इस नेक कार्य की खुले मन से सराहना की। कोरोना महामारी ने विश्व को वृक्षों के महत्व को समझा दिया है। यदि हम अब भी नहीं चेते तो हो सकता है भविष्य में इससे भी भयानक महामारी का मुंह देखना पड़े। 

पेड़ लगाना एक नेक कार्य समझें, विश्व में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लाखों लोगों ने आक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया। इसलिए प्रत्येक मनुष्य अपनी जिम्मेदारी पर एक वृक्ष का पौधा जरूर रोपे और बच्चे की तरह उसका पालन करे।  पौधारोपण के बहुद्देशीय फायदे होते हैं। 

आज के इस कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को यूनिट की तरफ से एस एम साहब ने बधाई दी एवं भविष्य में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन डॉक्टर कमल शुक्ला राजू रंजन ने किया जबकि सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यबाद जिला मंत्री दिनेश सिंह ने किया।

कार्य्रकम को सफल बनाने में ऑनरी लेफ्टिनेंट देवानंद सिंह अनिल राय डॉक्टर ताहिर हुसैन जावेद हुसैन प्रोफेसर सुभाष चंद्र मनीष आकाश रोहिला दीप चक्रवर्ती जावेद खान मिथिलेश सिंह दिलीप कुमार नायडू दीपक कुमार महेश जोशी सपत्नी एवं आर्मी कैम्प के वीर जवान शामिल थे।

पढ़ें खास खबर– 

झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।

Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।

मंत्रा के फैशन कलेक्शन में सुपर स्टार हृतिक रोशन।

आरक्षण की एक और उपलब्धि, भारत सरकार के खाते में गई। भारत सरकार की यह पहल देश की प्रगति में सहयोग करेगा या बाधा, ये तो वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version