क्राइम

हरहरगुट्टू मसाला फ़ैक्टरी के पास से वैन सहित गायब चालक आज मिला। इस मामले में संलिप्त सात अपराधी पकड़ाए।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

हरहरगुट्टू मसाला फ़ैक्टरी के पास से दिनांक-26/03/2023 को एक पिकअप वेन गाड़ी संख्या (OD 11N 2794) को उसके चालक के साथ अगवा कर लिया गया था। जिसकी सुचना बागबेड़ा थाना को दी गयी। इस सूचना के सत्यापन एवम् आवश्यक कार्रवाई हेतु बागबेड़ा थाना द्वारा एक टीम गठित कर उक्त चालक और वैन को बागबेड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगन्नाथपुर से आज बरामद किया गया। साथ ही चालक मोथाय सिंह, पिता-स्व शंभु सिंह, पता- ग्राम- सिंदूरगोरी, थाना- रायरंगपुर, ज़िला- मयूरभंज, ओड़िसा के फ़र्दबयान के आधार पर बागबेड़ा थाना कांड संख्या-44/23,दि॰-26/03/23,धारा-364(a)/386/427/504/34 भा॰द॰वि॰ दर्ज करते हुए कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त सात अभियुक्तो क्रमशः 

1.राजू श्रीवास्तव उर्फ़ अनूप कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ दतुला, पिता- नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,

2.तारकेश्वर कुमार, पिता- स्व॰ नंद किशोर राय, 

3.विष्णु पात्रों, पिता- रमेश पात्रों,

4.बिनोद यादव, पिता- स्व॰ शिव प्रशाद, चारो पता- हरहरगुट्टू, 

5.रविंदर साव, पिता- रामपदो साव,

6.बिनोद महतो, पिता-त्रिलोचन महतो, दोनो पता-जगन्नाथपुर, सभी थाना-बागबेड़ा, जमशेदपुर, 

7.गोपाल दास, पिता- बीरेन दास, पता- पार्वतीपूर, दुंद्रा, थाना-गमहरिया, ज़िला- सरायकेल खरशावा को छापामारी कर गिरफ़्तार किया गया और कांड में प्रयोग किया गया, दो पल्सर मोटरसाइकिल JH05W 6150 व JH 05 BA 6419 को जप्त करते हुए सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version