Jamhsedpur : बृहस्पतिवार 24 नवम्बर, 2022
आज झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन द्वारा पथ विक्रेता उजाड़ीकरन विरोध दिवस मनाया गया। मानगो नारायण पंडाल मैदान /बकरी मैदान में मानगो के बिरसा मुंडा बाजार, गणपत बाजार, राजेन्द्र बाजार, के दुकानदार शामिल हुए। शहर के सभी फुटपाथ बाजार में उजाड़ी करन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शहर के सभी बाजार,मानगो बाजार,डिमना बाजार मानगो बस स्टैंड, टैंक रोड साकची, एम जी एम अस्पताल बाजार, साकची गोचक्कर, जुबली पार्क, सोनारी, कदमा, बिस्टुपुर, कालीमाटी रोड, रामलीला मैदान, बाराद्वारी, भालूबासा, बारीडीह, टिनप्लेट, एवं अन्य बाज़ारो में भी हस्ताक्षर अभियान एवं पथ विक्रेता की मांगों का पंप्लेट वितरित किया गया।
इस मौके पर झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव सह नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा –
“जमशेदपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के तहत सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण होना है जिससे पथ विक्रेता को हटाए जाने की बात हो रही है। इस कारण शहर के सभी फुटपाथ दुकानदार उजाड़ीकरन के विरोध में सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। शहर के मास्टर प्लान में पथ विक्रेता को शामिल करने की मांग करेंगे ताकि उजाड़ने से पहले दुकानदारो को वेंडिंग जोन में बसाया जाए। क्योंकि पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एवं विनियमन 2014 एक्ट के तहत क्षेत्र की आबादी का 2.5 प्रतिशत स्थान पथ विक्रेता के लिए आरक्षित है।”
उन्होंने आगे कहा – “सरकार की दोहरी नीति नही चलेगी। एक तरफ पथ विक्रेता को स्मार्ट कार्ड और वेंडिंग सर्टिफिकेट और पी एम स्वनिधि लोन दे रही है। पी एम स्वनिधि उत्सव मना रही है उनके लिए स्वनिधि से समृद्धि योजना चला रही है जिनसे उनके साथ साथ उनके परिवार के लोगो को भी योजना से जोड़ा जा सके। पर दूसरी तरफ उनको बिना बसाये उजाड़ने में लगी है। पथ विक्रेता भी चाहते है जमशेदपुर स्मार्ट सिटी बने पर उनकी जीविका भी चलती रहे या तो जहा वो बैठे है वही उनको रेगुलेट किया जाए या वेंडिंग जोन में उनको बसाया जाए। इस ओर भी सरकार को सोचना पड़ेगा। बिना पथ विक्रेता के स्मार्ट सिटी की कल्पना अधूरी है।”
“पथ विक्रेता स्मार्ट सिटी एवं सड़क चौड़ीकरण में बाधक नही बनना चाहती पर जिस तरह रांची में अटल स्मृति वेंडर मार्केट, लालपुर वेंडिंग मार्केट एवं नागाबाबा खटाल मार्केट सरकार बना कर दे चुकी है एवं अनेक को वेंडिंग मार्केट के लिए चिन्हित किया जा चुका है उसी तरह जमशेदपुर में भी मानक के अनुसार वेंडिंग जोन बनाया जाए।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव सह झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, टी वी सी मेम्बर, बीरेंदर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, बासकी हांसदा कृष्णा प्रामाणिक, रामसवारी देवी, तथा बाजार कमिटी पदाधिकारी,कृष्णा साव, उपेंद्र शर्मा, पद्मा मुंडा, सत्येंद्र कुमार, माथुर, सोमनाथ, बिष्णु मंडल, शम्भू साव, श्याम सिंह, शिवनंदन प्रसाद मनोज माइती, राजेश सांडिल, मुकेश ,मुची राम मंडल, मृत्युंजय पांडे, सज़्ज़ाद, अशोक अग्रवाल,एवं हज़ारो पथ विक्रेताओ का अहम योगदान रहा ।
आज के कार्यकम का वीडियो : –