हजारीबाग : मंगलवार 12 अक्टूबर 2021
हजारीबाग से बाइक चोर गैंग का बड़ा पर्दा फास हुआ है। बाइक चोरी की बढ़ती बारदात ने हजारीबाग पुलिस की नाक में दम कर रखा था। यह गैंग रात में मास्टर चाबी की सहायता से बाइक को चुराने का काम करते थे। आपको बता दें कि लगातार दो दिनों में छापामारी कर पुलिस की सक्रियता ने इस गैंग के लोगों को पकड़ लिया है। हजारीबाग पुलिस ने ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिनांक 9-11 अक्टूबर, 2021 की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक चोर गैंग के कई लोगों को पकड़ा गया है।
इन्हें पकड़ने का घटनाक्रम किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं था। आइये जानते हैं उस रात कैसे पकड़ाए बाइक चोर।
हजारीबाग पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टास्क फोर्स गठित करी और गठित टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा उन्हें पकड़ा गया।
दिनांक 9 अक्टूबर 2021 की रात्रि करीब 00:30 बजे की घटना
सदर थाना की पुलिस टीम रात्रि गश्ती पर थी। गश्ती टीम जब झंडा चौक पहुंची तो उन्होंने देखा, ग्वालटोली चौक की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर झंडा चौक की तरफ आ रहे थे और जैसे ही पुलिस की जीप को देखा, उसी क्षण मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल स्लिप कर गई और तीनों व्यक्ति गिर गए। तत्पश्चात गश्ती दल (टास्क फोर्स) के पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों द्वारा भाग रहे तीनों व्यक्तियों का पीछा किया गया। इसमें से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ में पाया गया कि वे रात्रि में मोटरसाइकिल का चोरी करने के लिए निकले थे। साथ ही जो मोटरसाइकिल गिरा हुआ पाया गया है, वह भी चोरी का मोटरसाइकिल है। पुलिस को चकमा देने के लिए चोरी के उस मोटरसाइकिल पर सही मोटरसाइकिल का दूसरा नंबर प्लेट लगाया गया है। तत्पश्चात पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर दो टीमों का गठन कर छापामारी करते हुए 3 अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की गई। इनके पास से भी चोरी के मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से शहरी क्षेत्र में चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई है।
पकड़ाए अभियुक्तों में की जनकारी:
1. सागर कुमार, पिता त्रिभुवन प्रसाद, बानादाग, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग
2. सचिन कुमार यादव, पिता परमेश्वर गोप बानादाग, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग
3. कृष्ण कुमार, पिता नरेश प्रजापति हाथामेढ़ी, बानादाग, थाना कटकमदाग, जिला हजारीबाग
4. मोहम्मद मासूम, पिता मोहम्मद आसिफ सिमरिया, खपियाँ, थाना सिमरिया, चतरा
5. इंद्रेश नाग, पिता स्वर्गीय सोमन नाग, डारहा, थाना कटकमदाग, हजारीबाग
6. राजेश कुमार पासवान, पिता ईश्वरी पासवान, बाना साड़ी, सिमरिया, चतरा
बरामद सामानों की विवरण
1. एक लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल
2. एक नीला रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल
3. एक लाल काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल
4. एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल
5. एक लाल रंग का स्प्लेंडर प्लस
6. पांच मोबाइल और 3 मास्टर चाबी।
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 383/21 दिनांक 9 अक्टूबर, 2021 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 413/ 414/ 34 भा0 द0 वी0 अंकित किया गया है।
दिनांक 11 अक्टूबर 2021 की रात्रि करीब 00:30 बजे की घटना
सदर थाना क्षेत्र के वेल्स ग्राउंड के पास से अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करते हुए एक चोरी का मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, दो मास्टर चाबी बरामद किया गया। उनके निशानदेही पर चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी के साथ अन्य मोटरसाइकिल को चतरा एवं हजारीबाग जिला से बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभ्युक्तों में
1. अंकित कुमार, पिता नरेश राम, सखिया, थाना मुफस्सिल, जिला हजारीबाग
2. रंजीत कुमार मेहता, पिता स्वर्गीय मुखलाल मेहता, बेलरगड़ा, थाना कटकमसाढ़ी, जिला हजारीबाग
3. अकाश कुमार, पिता सुभाष दांगी, ऊपर टोला, थाना गिद्धौर, जिला चतरा
4. पंचम कुमार दांगी, पिता ऋतुराज महतो, लोवागड्डा, चतरा
5. सागर कुमार, पिता उपेंद्र कुमार दांगी,
ऊपर टोला, थाना गिद्धौर, जिला चतरा
6. पप्पू कुमार दास, पिता कुलेश्वर दास, पांडेबागी, थाना गिद्धौर, जिला चतरा
7. हिमांशु कुमार, पिता अशोक दांगी, ऊपर टोला, थाना गिद्धौर, जिला चतरा
बरामद सामानों की विवरणी
1. चार स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल
2. एक अपाचे मोटरसाइकिल
3. दो पैशन प्रो मोटरसाइकिल
4. एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
5. सात एंडॉयड मोबाइल
6. दो मास्टर चाबी
आपको बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तों में से अंकित कुमार एवं आकाश कुमार पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 384/21 दिनांक 11 अक्टूबर 2021 धारा सँख्या 420/ 467/ 468/ 471/ 413/ 414/ 34 भा0द0वी0 अंकित किया गया है।
पढ़ें खास खबर