Jamshedpur : देशभर में कोरोना महामारी के समय में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और कोरोना महामारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की अखिल भारतीय कमेटी द्वारा 25 अप्रैल से 1 मई तक अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 अप्रैल को राज्यव्यापी मांग दिवस का आयोजन किया गया।
इसमें नि:शुल्क वैक्सीनेशन करने, सभी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करने, पर्याप्त मेडिकल स्टाफ की भर्ती करने और तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरणों के कमी से निबटने के लिए मूलभूत और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में पूरे राज्य भर के विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मांग दिवस मनाया।
ऑल इंडिया डीएसओ झारखंड राज्य सचिव समर महतो ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। आज हर इंसान अपनी जिंदगी बचाने के लिए जरूरी उपाय सोचने में लगा है। पिछले 1 साल में जनता तो अपने घरों में कैद होकर इस महामारी का सामना का प्रयास कर रही है, लेकिन सरकार द्वारा पिछले 1 साल के लॉकडाउन में जिस स्तर पर जरूरी स्वास्थ सुविधाओं को खड़ा करने की जरूरत थी, वह सरकार नहीं कर पाई है।
नतीजतन यह देखा जा रहा है, कि अस्पतालों में दवाइयां मिलने की बात तो दूर हजारों मरीजों के ऑक्सीजन के अभाव में हर रोज अपना दम तोड़ रहे हैं। एक तरफ अपनी जिम्मेदारी को ताक पर रखकर सरकार चुनावी सभाओं और जीतने की जुगत में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ जनता को लॉकडाउन के भरोसे छोड़ दिया गया है। और जनता अपनी जिंदगी और मौत के बीच जो जूझ रही है।
इस समय ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन की तरफ से पूरे देश भर में इस महामारी से निपटने के लिए छात्रों नौजवानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और सरकार से भी मांग की जा रही है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सरकार अपनी प्राथमिकता में लाए और तमाम सरकारी व निजी अस्पतालों में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराकर जनता को कम से कम दामों में उपलब्ध कराई जाए। ताकि आम गरीब से गरीब आदमी भी अपना इलाज करा सके।
देश की आम जनता से भी अपील है, कि वे इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का हाथ थाम एक दूसरे का मदद करने की भावना से आगे आये और इस विपदा का एकजुट होकर सामना करें।
उक्त बातों की जानकारी प्रभात कुमार महतो, राज्य सदस्य, ऑल इंडिया डी एस ओ, झारखंड के द्वारा बताई गई है।
पढ़ें खास खबर–
आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।
एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।
कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।
कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?