TNF News

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपना खून देकर बचाया पोटका के रहने वाली मुँह बोली बहन के सुहाग की जान।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 03 जुलाई, 2022

सेवा की भावना रखने वाले राजनेता आपने बहुत सुने होंगे लेकिन आपने ऐसा लोकप्रिय नेता कम ही देखा होगा जो राजकाज के बाद भी लोगों की भलाई में अपना वक्त देता हो।
बता दें कि जमशेदपुर पश्चिम के विद्यायक श्री बन्ना गुप्ता भी ऐसे ही राजनेता हैं जो हरदिल अजीज हैं और लोगों की भलाई में अपना अधिक समय देते हैं। ऐसे ही एक घटना का जिक्र करते हुए बताते हैं कि एमजीएम अस्पताल में पोटका के कालिकापुर गांव के रहनेवाले 49 वर्षीय सुबोध भगत को खून की कमी हो गई थी। ऐसे में सुबोध भगत की पत्नी अपने पति की जीवन रक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का दरवाजा खटखटाया।
बहन के रूप में आकर अपने सुहाग को बचाने का आग्रह करने वाली महिला की याचिका सुनकर स्वास्थ्य मंत्री का हृदय विचलित हो गया। यह सब सुन उनके मुख से यह बात अनायाश ही निकल पड़ी की पहले मैं एक मनुष्य हूँ और मैं स्वयं खून देकर बहन के सुहाग की रक्षा करूंगा।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपना खून देकर सुबोध भगत जी की जान की रक्षा की। हमारे समाज को ऐसे ही राजनेताओं की आवश्यता है।

आज एमजीएम अस्पताल में पोटका के कालिकापुर गांव निवासी 49 वर्षीय सुबोध भकत को इलाज के दौरान खून की जरूरत थी, उनकी पत्नी ने एक बहन के रूप में आकर सुहाग बचाने का आग्रह किया, स्वास्थ्य मंत्री होने के पहले एक मनुष्य हूँ इसलिए मैंने स्वयं खून देकर बहन की सुहाग की रक्षा की। pic.twitter.com/ohFgLSuzxZ

— Banna Gupta (@BannaGupta76) July 2, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version