झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही, आइयाशी और गरीबों के प्रति उनका उदासीन रवैया के कारण लोगों की जीवन बचाने वाली सवारी एंबुलेंस उपायुक्त कार्यालय के सामने खड़ी हैं – विकास सिंह।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

पांच महीनों से बिना वेतन कार्य कर रहे एंबुलेंस चालक कर्मचारियों के द्वारा जिला कार्यालय के सामने इस अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन देने आज बीजेपी नेता और सामजसेवी विकास सिंह पहुंचे। एंबुलेंस चालक कर्मचारियों की व्यथा पर उन्होंने कहा – “जिस एंबुलेंस को अस्पताल में खड़ा रहना चाहिए, सड़कों में लोगों की जान बचाने के लिए दौड़ते रहना चाहिए आज वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही, आइयाशी और गरीबों के प्रति उनका उदासीन रवैया के कारण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के गृह क्षेत्र में लोगों की जीवन बचाने वाली सवारी एंबुलेंस उपायुक्त कार्यालय के सामने खड़ी हैं। घिन आ रही है व्यवस्था देखकर। इससे घटिया गिरा हुआ नीच कार्य इस संसार में हो ही नहीं सकता। मंत्री और उनके परिवार के लिए तो 24 घंटा एयर एंबुलेंस रनवे में खड़ा रहता हैं। मेरा पूरा समर्थन 108 के चालकों को हैं। मुझे एंबुलेंस के चालकों ने कहा कि 5 महीने से तनख्वाह नहीं मिलने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं घर में दोनों टाइम चूल्हा जलना बंद हो गया है। सरकार महंगी महंगी गाड़ियां खरीद रही है विधायकों के तनख्वाह बढ़ा रहे हैं लेकिन जो आम लोगों के सीधे जीवन से जुड़ा हुआ मामला है उसके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी क्या कर रहे हैं आप सभी देखिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version