झारखंड

स्वर्गीय शफ़ायत हुसैन की याद में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन

Published

on

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक 8/11/23 को अहसीन इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर चेयरमैन आसिफ महमूद के पिता स्वर्गीय शफायत हुसैन की याद में रेड क्रॉस भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया। इस शिविर का आयोजन अहसीन इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर चेयरमैन आसिफ महमूद ने किया। इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर विजय कुमार महतो डीएसपी एंटी क्राइम ब्यूरो जमशेदपुर, विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस के माननीय सेक्रेटरी विजय कुमार हाजी इलियास खान, इमारत ए शरिया के क़ाज़ी सऊद आलम, हाफिज अनवर आलम, मुफ्ती निशात अहमद और एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना दिवेवेदी ने इस कार्यक्रम का आरंभ आसिफ महमूद के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम में काफी उत्साह दिखा क्योंकि कहीं न कहीं अहसिन इंटरनेशनल स्कूल के आसिफ महमूद ने अपने परिवार के सदस्य अपनी बेटी के द्वारा रक्त दान देकर रक्त दान शिविर की शुरुआत की और इस शिविर में आज लगभग 112 यूनिट रक्त जमा किया गया है और इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में रेड क्रॉस के सारे सदस्यों का बड़ा योगदान रहा जिसमे मुख्य रूप से बी घोष, अज़ीज़ हसनैन, अयाज़ अहमद की भी मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version