सोशल न्यूज़
स्वर्गीय पिता का जन्मदिन मनाया वृद्धा आश्रम में, लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद। समाज को दिया एक अनोखा संदेश।
Jamshedpur : शनिवार 31 जुलाई, 2021
माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद सबके हिस्से नहीं आता और जिनके हिस्से आता है समझ लें उनको स्वर्ग की प्राप्ति हो गई। अपने पिता के स्वर्गवास होने के बाद दूसरों में अपने पिता को पाना और आशीर्वाद प्राप्त करना यह वाकई में सबसे महान कार्य हैं।
इसी क्रम में आज जमशेदपुर के बाराद्वारी में स्थित वृद्धा आश्रम में समाज सेवी संस्था राही ट्रस्ट की सदस्य ट्वींकलजीत सन्दू के पिता स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह धनजल जी के जन्मदिन के अवसर पर पहुंचे।
वहां उन्होंने उपस्थित बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर पिता की कमी को दूर किया। साथ ही बुजुर्गों के साथ समय बिताया।
उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर बुजुर्गों को शाम का चाय नाश्ता कराया तथा मौके पर गए अन्य सदस्यों ने भी सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
बता दें कि सामाजिक संस्था राही ट्रस्ट के 10 सदस्यों के द्वारा प्रत्येक वर्ष परिवार के सभी महत्वपूर्ण दिवस अधिकतर इस वृद्धा आश्रम में सेवा देकर ही मनाया जाता है। यह वास्तव में एक बेहतरीन कार्य है। जो कि अद्वितीय है। हमारे समाज के हर लोगों को इस संवेदना के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। जिससे कि उन्हें भी अपनापन मिले, जिन्होंने अपनो को खो दिया है। यह हमारे समाज के सभ्य लोगों के लिए एक अच्छा सन्देश है।
आज के इस अवसर पर रितू शर्मा, ट्विकंल जीत सन्दू, मनजीत सिंह, तनवीर शामिल हुए।
पढ़ें खास खबर–
झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।
Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।
मंत्रा के फैशन कलेक्शन में सुपर स्टार हृतिक रोशन।