सोशल न्यूज़

स्वर्गीय आर एस पांडेय की याद में एमजीएम अस्पताल में बांटा गया भोजन।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 10 अगस्त, 2022 

आज दिनांक 10/8/2022 को समाज सेवी स्वर्गीय आर एस पांडेय की याद में अहसीन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर अर्चना दिवेदी द्वारा एमजीएम अस्पताल में रह रहे जरूरतमंद 560 लोगों के बीच फल, ब्रेड और मिनिरल वाटर का वितरण किया। डॉ अर्चना दिवेदी जो के ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की अभिभावक भीं हैं, वे हमेशा संस्था की ओर से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती हैं। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मुख्तार आलम खान, अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साइड आसिफ अख़्तर, समाज सेवी मासूम खान, अफताब आलम, शाहिद परवेज़, हाजी कुर्शीद खान, अनिल मंडल के द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य के किए जाने की काफी सराहना की और आने वाले दिनों में बोहत ही ज़रूरत मंद मरीज़ को जिनका कोई सहारा न होगा वैसे लोगों को डॉ अर्चना के द्वारा ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की निगरानी में हर संभव सहायता किया जाएगा। डॉ अर्चना ने वेलफेयर के सदस्यों को ढेर सारी बधाई दी और इस तरह के कामों को जारी रखने का अस्वासन दिया।


डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version