Election

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु व्यय प्रेक्षक नियुक्त, देखें लिस्ट।

Published

on

जमशेदपुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा व्यय प्रेक्षक (Expenditure Observer) नियुक्त किया गया है।

विवरणी निम्न प्रकार है-

व्यय प्रेक्षक का नाम/ संबंधित विधानसभा क्षेत्र/ मोबाईल संख्या/ मिलने का स्थान

1. श्री कुरूबा आंजनेयुलु- 44-बहरागोड़ा एवं 45- घाटशिला (ST)- 9471149145

CH-II Building, Room No.-4, Circuit House, CH Area, Bistupur, Jamshedpur

2. श्री कमलजीत के. कमल- 46- पोटका (ST) एवं 47- जुगसलाई (SC)- 9471134745

CH-II Building, Room No.-3, Circuit House, CH Area, Bistupur, Jamshedpur

3. श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह- 48- जमसेदपुर पूर्व एवं 49- जमशेदपुर पश्चिम – 9471140145

CH-II Building, Room No.-2, Circuit House, CH Area, Bistupur, Jamshedpur

उक्त सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना/शिकायत उक्त मोबाईल नम्बर पर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : अवैध बालू खनिज का परिवहन करते पकड़ाये दो वाहन, प्राथमिकी दर्ज

विधानसमा आम निर्वाचन-2024 अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन मद में किये जाने वाले खर्च की राशि का लेखा संधारण में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02.11.2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे समाहरणालय सभागार में निर्धारित है। सभी राजनीतिक पार्टी / चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर निर्वाचन व्यय संधारण की प्रक्रिया से पूर्णरूपेण अवगत हो लें, ताकि सम्यक रूप से निर्वाचन व्यय समर्पित करने हेतु आप निर्वाचन व्यय पंजी को अद्यतन कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version