झारखंड

सोनुआ स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दरवाजे से टकराकर फुट ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त।

Published

on

चक्रधरपुर/सोनुवा (जय कुमार): चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन पर गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। घटना के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अप लाइन से गुजर रही एन बक्स एनपीएल नामक मालगाड़ी का दरवाजा खुला था। ट्रेन अपनी गति में थी। जब मालगाड़ी सोनुआ स्टेशन से गुजर रही थी, तभी मालगाड़ी का खुला दरवाजा सोनुआ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर तीन को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गया।

यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के 39.44 लाख लोगों के बिजली बिल कर दिए माफ.

मालगाड़ी का दरवाजा फुट ओवर ब्रिज के पिलर से टकराया और पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पिलर नहीं गिरा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चक्रधरपुर रेल मंडल के ईएन, डीएन, आईआरडब्लू, पीडब्लू समेत कई वरीय रेल अधिकारी और रेलकर्मी सोनुआ स्टेशन पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद क्षतिग्रस्त फुट ओवर ब्रिज को हटाने का काम किया जा रहा है।

हालांकि घटना के कारण रेल परिचालन आंशिक रूप से बाधित रहा। घटना के बाद सोनुवा स्टेशन पर अप और डाउन लाइन की मेन लाइन बंद कर दी गई है। लूप लाइन प्लॉट फर्म नंबर एक और चार में धीमी गति से ट्रेनें गुजर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक फुट ओवर ब्रिज को तोड़ने और हटाने का काम जारी था। वहीं, बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी और कर्मचारी काम में जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version