झारखंड

सैकड़ों की संख्या में आज़ादनगर के नौजवान आज़ाद समाज पार्टी (का०) में शामिल।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023, आज़ादनगर के चुना शाह कॉलोनी में प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा की अध्यक्षता में सैकड़ों नौजवानों और बुजुर्गों ने आज़ाद समाज पार्टी (का०) की सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार सुरजीत सिंह ने कहा कि देश में आज नफरत का जो माहौल है उसको खत्म करने के लिए सारे शोषित और वंचित समाज को एक होना होगा, उन्होंने सारे शोषित वंचित समाज को एक होकर लड़ने का आह्वान किया।


पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम खान ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा लिखा संविधान सबको बराबरी देने की बात करता है, हमारी पार्टी जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के सिद्धांत पर काम करती है और इसी सिंद्धांत पर हम झारखंड में सारे समाज के लोगों को हिस्सेदारी देने के लिए आये हैं, मुहम्मद खलील ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी सारे मज़लूमों की पार्टी है, इसबार झारखंड में बदलाव आएगा।

पार्टी की अध्यक्षता कर रहे आज़ाद समाज पार्टी (का०) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि इस  आज़ाद समाज पार्टी बाबा साहब और कांशीराम साहब के आदर्शों पर बनी पार्टी है, जो इस देश के आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख, ईसाई, बुद्दिष्ट, जैन और सारे मज़लूमों को हक़ और अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ती हैं। हम झारखंड में यहाँ के शोषित वंचित समाज को राजनीति में हिस्सेदारी दिलाने आये हैं, झारखंड प्रदेश में मुख़्यमंत्री तो आदिवासी समाज से हैं पर उन्होंने पिछले 4 साल में आदिवासी समाज के लिए कुछ भी नहीं किया, झारखंड में आदिवासी, दलितों, पिछड़े और मुसलमानो की स्थिति जस की तस है।

आज़ाद समाज पार्टी झारखंड के सच्चे वारिसों आदिवासियों और यहां के मूलनिवासियों को यहाँ का मालिक बनाने आई है। कार्यक्रम का संचालन शाहिद रज़ा ने किया, संविधान की प्रस्तावना के साथ देश में संविधान को पूर्ण रूप से लागू रखने की शपत दिलाई गई।

आज सदयस्ता लेने वालों में मुख्य रूप से शोएब आलम, मुहम्मद शमीम, ज़ाहिद खान, आलोक महातो, शैलेश महातो, परमवीर टुडू, सय्यद आसिफ, नियाज़ आलम, मुहम्मद तौसीफ, समीर मुखी, काशिफ़ अहमद, आरिश अख्तर, समीर, मिन्हाज, मुहम्मद फैजान, दिलीप मुर्मु, गणेश रजक और कई साथी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version