सोशल न्यूज़

एमजीएम अस्पताल में जरूरतमंदों को समाज सेवी सोनी मिश्र ने करवाया भोजन

Published

on

एमजीएम अस्पताल में जरूरतमंदों को समाज सेवी सोनी मिश्र ने करवाया भोजन

जमशेदपुर, 30 मार्च 2024: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में रहकर इलाज करा रहे मरीजों के अभिभावकों, रिश्तेदारों और अटेंडेंट के बीच आज एक भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी सोनी मिश्रा और रमन राज मिश्रा ने अपने हाथों से फल, ब्रेड, केला और फ्रूट केक का वितरण 500 लोगों के बीच किया।

इस कार्यक्रम में शामिल होकर सोनी मिश्रा ने बहुत खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा, “ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्यों के बारे में मैं पढ़ती रहती थी। आज मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच इस तरह की सेवा करने का मौका मिला। मैं स्वयं ह्यूमन वेलफेयर के हर सामाजिक कार्यों में एक सदस्य की हैसियत से शामिल रहूंगी।”

यह भी पढ़ें :चुनाव का पर्व, देश का गर्व! रविन्द्र भवन सभागार, साकची में निर्वाचन साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club) के लिए आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रनजीत रणजीत मिश्रा और मोहम्मद अशफाक भी उपस्थित थे।

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, ताहिर हुसैन, मोहम्मद शेरू और नादिर खान ने इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में अपना योगदान दिया।

ह कार्यक्रम ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए किए जाने वाले प्रयासों का एक हिस्सा है। ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जरूरतमंदों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलती है।

25 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने पत्नी को मारी गोली।

iqs

Please Visit to our site – iqs.one

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version