झारखंड

सेंट्रल सिख नौजवान सभा (Central Sikh Youth Assembly) की कमिटी का गठन, चंचल भाटिया बने चेयरमैन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड 

सेंट्रल सिख नौजवान सभा (Central Sikh Youth Assembly) के प्रधान अमरीक सिंह ने रविवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा की कमिटी का गठन किया। चंचल भाटिया, दमनप्रीत सिंह, गुरजीन्दर सिंह पिंटू बने चेयरमैन।

कोषाध्यक्ष बने मलविंदर सिंह भामरा, गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर निकले नगरकीर्तन मे नौजवान सभा द्वारा उत्कृष्ट सेवा करने वाली 4 सभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, जिसमे फ्रंट की सेवा कर रही जेमको, पालकी साहिब में सेवा कर रही संत कुटिया, अंत में सेवा कर रही मानगो एवं कदमा को सम्मान दिया गया।सभा द्वारा पालकी साहिब के पीछे रस्से की सेवा करने वाली बहन अवनीत कौर और सुमनदीप कौर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही नगरकीर्तन मे गुम हुई बच्ची को उसकी मां से मिलाने वाली रपिंदर कौर को भी सम्मानित किया गया।

सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने नगरकीर्तन की सेवा के लिये सभी सभाओ का धन्यवाद किया एवं कहा की आने वाले समय मे सभा के सदस्य सामाजिक और धार्मिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर कार्य करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version