झारखंड

सीनी में हिंदू नववर्ष पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन, स्कूली बच्चों ने लिया भाग

Published

on

सीनी, झारखंड। 30 मार्च 2025 (रविवार) – आज प्रातः 8:00 बजे से हिंदू नववर्ष एवं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, सीनी तथा श्री राम वाहिनी (जिला कार्यकारिणी सरायकेला खरसावां) झारखंड और विश्व हिंदू परिषद (जिला सरायकेला) के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह रैली पूरे सीनी क्षेत्र में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस आयोजन में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रंजीत कुमार ठाकुर, गोपाल प्रधान, त्रिलोचन महतो, शेखर महतो, प्रदीप ज्योतिषी, लालमोहन महतो, प्रशांत कुमार मंडल, अजीत कुमार महतो, फरजाना तबस्सुम, सांखी सोरेन, चंदना महतो, शिल्पा प्रधान, गोपीनाथ दे सहित सभी शिक्षकगण और छात्र उपस्थित रहे।

Read more : सोनारी : बबन राय और सुधीर कुमार पप्पू के संयुक्त सहयोग से सोनारी उपकार संघ का पंडाल उद्घाटन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री राम वाहिनी झारखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सनातनी बिट्टू सतपथी, महिला मोर्चा की कोल्हान की संयुक्त जिला उपाध्यक्ष सनातनी भानुमति पटेल, जिला सरायकेला खरसावां के जिला उपाध्यक्ष सनातनी अविनाश सिंह, सनातनी राजेश कुमार शर्मा, सनातनी बालचंद साहू, सनातनी व्यास कुमार रजक और सनातनी संजय श्रीकांत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से जिला सह मंत्री श्री जीवन लामा, सत्संग प्रमुख रंजन झा, प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, मातृशक्ति पिंकी हसदा और संयोगिता लामा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस भव्य रैली के आयोजन से पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Read More : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version