वर्ल्ड

सिर्फ नाम ही काफी है : Windows 11, नए लुक के साथ अपडेटेड Windows 11

Published

on

एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम नए अनुभव के साथ- Windows 11


आइये जानते हैं, क्या कुछ खास है Windows 11 में?

इसमें स्नैप लेआउट, डेस्कटॉप न्यू थीम, जैसे नए टूल के साथ अपनी पसंद और ज़रूरत के ऐप्स पाएं वह भी आसान मल्टी-टास्क सिस्टम के साथ।

Microsoft ने 24 जून, 2021 को 8:30 बजे भारतीय समय में लाइव इवेंट के द्वारा अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम “Windows 11” को पेश कर दिया है।

Windows 11 का ग्राफिक्स पूरी तरह से बदल गया है। इसमें कई नए फीचर्स आ गए हैं। हो सकता है इसे इस्तेमाल करने पर आपको थोड़ा-सा एंड्राइड या एप्पल जैसा लगे। या फिर बिल्कुल नया ही अहसास मिले। यह तो इस्तेमाल के बाद ही पता चलेगा।

वैसे क्या कुछ नया बदला है Windows 11 में आइये एक नजर देखते है।

1. Windows 11 का नया लुक बेमिसाल है। एक ही नजर में यह पसंद आ जायेगा। वहीं इस बार इसके ग्राफिक्स को एकदम से बदल दिया गया है। थीम्स, फीचर्स, स्टार्ट मेनू, टास्कबार, आइकॉन सबकुछ एकदम से बदला-बदला सा मिलने वाला है।

2. Windows 11 स्टोर पर फिल्में और सीरीज भी देख सकेंगे। 

3. रिकॉमेंडेड सेक्शन इसमें दिया गया है।

4. Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में बेस्ट गेमिंग एक्सपीरिएंस भी मिलेगा। 

5. Windows 11 में एंड्रॉयड ऐप्स का भी सपोर्ट मिलेगा।  जिसे डाउनलोड करना होगा लेकिन लिमिटेड ऐप्स का ही सपोर्ट मिल फिलहाल मिल पायेगा। 
6. माइक्रोसॉफ्ट स्टोर नए लुक के साथ मिलेगा।

7. विजेट्स को अपनी सुविधानुसार कस्टमाइज भी कर सकेंगे।

8.  यह आसानी से फोन के साथ कनेक्ट हो जाएगा। जिससे अब फोन का काम भी कंप्यूटर में हो सकेगा।

9. न्यू इंटरफ़ेस मिलेगा मल्टी टास्किंग के लिए। मल्टी टास्किंग के लिए स्नैप लेआउट दिया गया है। जिससे एक स्क्रीन पर कई सारे विंडोज एक साथ ऑपरेट कर पाएंगे। 
10. इसमें टच कीबोर्ड मिलेगा। जो थीम्स के साथ उपलब्ध होंगे।
11. वॉयस टाइपिंग का फीचर भी मिलेगा।
12. Windows 11 में बिना कीबोर्ड के यानी टच के द्वारा सिस्टम को ऑपरेट किया जा सकेगा। जैसा कि किसी टैब या स्मार्टफोन में होता है।

13.  स्नैपग्रुप जिसमें ऐप्स के कई कलेक्शन होंगे और जिसे टास्कबार से ऐक्सेस किया जा सकेगा।

14. एक पीसी से दूसरा पीसी आसानी से कनेक्ट हो जाएगा।  
15. माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर नए लुक में मिलेगा।
16. टीम्स के द्वारा वर्चुअली कनेक्ट हो कर एक-दूसरे से बातचीत कर सकेंगे।

अब इसे लेकर कुछ सवालों पर बात करते हैं जैसे –  क्या Windows 10 पीसी वालों को यह मिलेगा?

हाँ, कुछ Windows 10 पीसी वालों को  मुफ़्त में अपग्रेड करने को मिल सकते हैं।

Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम कब मिलेगा?
Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम साल 2021 के अंत तक उपलब्ध हो सकता है।

Windows 10 से Windows 11 में अपग्रेड करने के लिए पीसी का कंफिगरेशन क्या होना चाहिए?

Windows 10 से Windows 11 में अपग्रेड करने के लिए आपके वर्तमान पीसी में कम से कम नीचे दर्शाए गए सिस्टम की आवश्यकता होगी। 

1. Processor 1 gigahertz (GHz) या 2 या अधिक कोर के साथ 64-बिट प्रोसेसर या सिस्टम ऑन ए चिप (SoC) 
2. 4 GB RAM 
3. 64 GB या इससे बड़ा स्टोरेज।
4. फ़र्मवेयर UEFI, पीसी बूट करता हो। 
5. ऑरिजिनल Windows 10, प्लेटफ़ॉर्म मॉड्यूल (TPM) वर्जन 2.0
6. ग्राफिक्स कार्ड Direct X 12, संगत ग्राफ़िक्स / WDDM 2.x
7. Display कम से कम  9″ HD रिज़ॉल्यूशन के साथ (720p)।
8. हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन।
9. माइक्रोसॉफ्ट एकाउंट 
भविष्य में इनपर बदलाव किया जा सकता है।

Windows 11 से सम्बंधित सवालों के जवाब माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे। जैसे- 

1. विंडोज 10 और विंडोज 11 में मुख्य अंतर क्या है?
2. Windows 11 पीसी बाजार में कब तक उपलब्ध होगा। यह कब खरीदा जा सकता है। 
3. इसकी कीमत कितनी होगी?
4. विंडोज 10 डिवाइस से विंडोज 11 में कब अपग्रेड होगा?
5.  विंडोज 11 के लिए न्यूनतम हार्डवेयर क्या हैं?
और भी बहुत से सवालों के जवाब आपको वहां मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version