नेशनल

सिकंदर को धूल चटाने आ चुका है – पोरस

Published

on

THE NEWS FRAME

नामकरण : मंगलवार 5 अक्टूबर, 2021

हरियाणवी स्टेज डांसर से फेमस स्टेज शो डांसर बनी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भला कौन नहीं जानता। 

वहीं उनके ठुमके के दीवानों की भी कोई कमी नहीं हैं। अब जब फेमस हो ही गई हैं तो उनके फैंस उनके हरेक अंदाज को काफी पसंद भी करते हैं। बिग बॉस में सबको हरियाणा का दम दिखाने वाली सपना ने आज अपने बेटे का नामकरण किया है।

आपको बता दें की आज सपना चौधरी के लिए खास दिन है। क्योंकि आज उनके बेटे का पहला जन्मदिन है और इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेटे का नाम बेहद ही रौबदार और खास तरीके से अनाउंस किया है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के द्वारा एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी जा रही है कि उनके बेटे का नाम क्या रखा गया है?

इस वीडियो में डांसर सपना चौधरी का बेटा गायों के साथ खेलता नजर आ रहा है। वहीं बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ में एक मस्त आवाज ने बालक के नटखट बचपन को बेहद ही खूबसूरत शब्दों से बखान कर रहा है। वीडियो में सपना अपने पति के साथ बेटे को कुछ खिलाती हुई भी नजर आती हैं।

इस वीडियो के बैकग्राउंड से आख़िर बोला क्या जा रहा है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं? आइये जानते हैं।

इस वीडियो के बैकग्राउंड डायलॉग कुछ इस तरह से हैं –  ‘जब-जब कोई विशेष आत्मा इस धरती पर आई है, उसने खलबली मचाई है। मुझे यकीन है तू आम नहीं है, तू आम घर में है, लेकिन तू आम नहीं है। दुनिया की नजरें बुरी हैं, इसलिए सरेआम नहीं है। हम तो एक जरिया थे, तू इस माटी का लाल है। तू उस कौम का हिस्सा है, जिसने तैमूर से लेकर सिकंदर तक को थामा है, इसलिए मैं तेरा नाम “पोरस” रखता हूं, तेरे जन्मदिन पर पूरे जहान को बधाई है।’

क्यों जबरजस्त लगा न डायलॉग, एकदम से हिला डाला। वीडियो देखकर मन भी बोल उठेगा – “जियो मेरे लाल”

इमेज सोर्स- इंस्टाग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version