झारखंड
सिंहभूम चैम्बर में एम.एस.एम.ई सेक्टर के लिये ऑनलाईन के माध्यम से सप्लाई प्रबंधन में वृद्धि के लिये होगा परिचर्चा का आयोजन
जमशेदपुर | झारखण्ड
सिंहभूम चैम्बर के द्वारा लार्सन एंड टूब्रो सुफीन कंपनी के सहयोग से एम.एस.एम.ई क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के विकास हेतु ऑनलाईन के माध्यम से सप्लाई चेन में उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाने जिससे इसमें निबंधन कराने के पश्चात वे एक स्थान पर बैठक अपने माल को देश के किसी भी कोने में बिक्री कर सके इसके लिये एक परिचर्चा का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
उपाध्यक्ष, उद्योग पुनीत कांवटिया ने बताया कि आज देश के विकास में एम.एस.एम.ई क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बहुत बड़ा योगदान है। और अगर देश को जल्द से जल्द तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर ले जाना है तो इस क्षेत्र को मजबूत करना होगा। और इसके लिये इनके सप्लाई चेन को मजबूत बनाना होगा जिससे वे अपने उत्पादों को एक जगह पर रहकर उसे देश के किसी भी हिस्से में बिक्री कर सके और खरीददार एक स्थान पर बैठकर कहीं से से भी अपने जरूरत के माल खरीद सकें। उन्होंने बताया कि इसके लिये उन्हें पहले इसके साईट में अपना निबंधन कराना होगा। तत्पश्चात् व्यवसायी एवं उद्यमी अपने माल को कहीं भी बिक्री कर सकता है। औद्योगिक प्रतिष्ठानों को इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चैम्बर ने लार्सन एंड टूब्रो के सहयोग से एक परिचर्चा का आयोजन चैम्बर भवन में आयोजित किया है।
सचिव, विनोद शर्मा ने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और कोल्हान क्षेत्र के एमएसएमई सेक्टर को विकास की ओर ले जाने के लिये तत्पर है। इसी उद्देश्य से इस परिचर्चा का आयोजन चैम्बर भवन में किया गया है। चैम्बर सदस्य इस परिचर्चा में अवश्य भाग ले इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने भी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इस बहुपयोगी परिचर्चा मंे भाग लेकर इसका लाभ उठायें।