मूवी

साल 2022 की सबसे हिट फिल्म बन सकती है – वाडी वासल (VaadiVaasal), किया इसका फर्स्ट लुक रिलीज, तेजी से हो रहा वायरल।

Published

on

साउथ सिनेमा : टॉलीवुड या यूं कहें भारतीय साउथ फिल्मों का दीवाना भला कौन नहीं होगा। एक्शन और रोमांस से भरपूर, सस्पेंस की सस्पेसियस साउथ की फिल्मों में देखते ही बनती हैं। इसी कड़ी में एक और मूवी जल्द आ रही है जिसका नाम है – वाडी वासल (VaadiVaasal) 

आज दिनांक 16 जुलाई, 2021 को इसका टाइटल लुक (TitleLook) फैन्स के लिए रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर भी किया जा रहा है।

यह एक तमिल फिल्म है, जो अगले वर्ष यानी 2022 तक बनकर आने की उम्मीद है। इस फिल्म की कुल बजट लगभग 125 करोड़ हो सकती है। इतनी अधिक लागत लगा कर बनाई जाने वाली इस फ़िल्म में दिखाया क्या गया है वछ अभी संस्पेंस ही है। फिलहाल इस तमिल फिल्म के मेन हीरो यानी ऐक्टर होंगे साउथ फिल्मों के जबरजस्त तमिल फिल्म स्टार सूर्य शिवकुमार (Suriya Sivakumar) जो कि एक प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर और सपोर्ट करने के लिए लोगों का धन्यवाद भी किया है। 

वाडी वासल (VaadiVaasal)  फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक वाकई में देखने लायक है वो कहते हैं ना – “आगाज़ ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा।” बस समझ लीजिए यहां भी कुछ ऐसा ही सिन देखने को मिलेगा। इस एक्शन को देखने के लिए बस करना होगा थोड़ा सा इंतज़ार, क्योंकि साल 2022 में आयेगा – वाडी वासल।

Thank you for all your love!! #VaadiVaasalTitleLook @VetriMaaran @theVcreations @gvprakash @VelrajR @jacki_art #CSChellappa @kabilanchelliah #VaadiVaasal pic.twitter.com/azILsifxja

— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) July 16, 2021

पढ़ें खास खबर– 

ब्रह्मांड में हो रहा है बदलाव। आकाशगंगा के समूह आपस में टकरा रहे हैं।

भोले बाबा की नगरी से पकड़ाए 8 साइबर अपराधी। बनाते थे, भोले भाले लोगों को शिकार।

जा रहे थे शादी में, चले गए परलोक। हुआ भयंकर एक्सीडेंट, तीन की हुई दर्दनाक मौत।

वायरल हुआ हिंदुस्तानी वे। मात्र 19 घंटे में 10 लाख से अधिक बार देखा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version