TNF News

साकची रिटेल मर्चेंट वेल्फेयर एसोसिएशन कि महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए विधायक सरयू राय। व्यापारियों की समस्याओं से हुए अवगत।

Published

on

Jamshedpur : बुधवार 24 नवंबर, 2021

साकची रिटेल मर्चेंट वेल्फेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक साकची स्थित एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय उपस्थित हुए। इस दौरान साकची बाजार के सभी क्षेत्रों से दुकानदार एवं व्यापारी उपस्थित हुए। बैठक में सभी व्यापारियों ने श्री राय को क्रमवार बाजार कि सभी मुलभुत समस्याओं से अवगत कराया।

THE NEWS FRAME

जिसमें मुख्य रूप से बाजार में साफ सफाई, सट्रीट लाइट, पेयजल, सुरक्षा, बाजार में दुकानों की जर्जर स्थिति, दुकानो की मरम्मत, आधुनिक बनाने की अनुमति, बाजार  में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन, बाजार का सौंदर्याकरण, पार्किंग कि व्यवस्था, बाजार के सभी दुकानदारों से विचार विमर्श के पश्चात बाजार को विकसित करने के लिए ठोस योजना का चयन, अगिनशमन की प्रयाप्त व्यवस्था सहित अन्य के बारे में विधायक सरयू राय को व्यापारियों ने बताया। 

साथ ही सभी व्यापारियों ने विधायक सरयू राय को एक ज्ञापन सौंपकर सभी पर संज्ञान लेने की मांग की। श्री राय ने कहा की साकची बाजार अंतर्गत सैरात में टाटा स्टील का लीज समाप्त वर्ष 2012 में हो गया उसके बाद टाटा स्टील ने हाथ खींच लिया है और बाजार की व्यवस्था को कोई देखने वाला नहीं है। 

जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा कभी कभार देखा जाता है लेकिन संपूर्ण रूप से बाजार की समस्याओं के लिए कोई संस्था यह तंत्र नहीं है। बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। मॉल आ रहे है, डिजिटल मार्केटिंग का युग आ गया है। पुरानी व्यवस्था के कारण ग्राहक अब बाजार का कम रूख कर रहें है। दूसरी टाटा स्टील एवं सरकार भी बाजार को आधुनिक बनाने की योजना बना रही है। वे चाहते हैं कि आज के युग के हिसाब से बाजार की जमीन पर ऐसा ढाँचा खड़ा करें जिससे सरकार को रेवेनूयु आए। 

श्री राय ने कहा की उनकी टाटा स्टील के अधिकारी एवं उपायुक्त से इस संबंध में बात की तो पता चला की उनके द्वारा 2018 में ही कंसल्टेंसी के माध्यम से बाजार की आधुनिकीकरण की एक प्रतिवेदन दिया है। हम प्रतिवेदन प्राप्त कर उसका अध्ययन करेंगे और पूर्व के बाजार के नक्शे को मिला कर। 

बाजार का भ्रमण करेंगे दो तीन पाली में जब बाजार लगा हुआ है और जब बाजार बंद है। बाजारों की संरचना की वस्तुस्थिति  से अवगत होंगे तभी समस्याओं की असली तस्वीर सामने आएगी। श्री राय ने बाजार में संरचना में बदलाव करने के लिए कोई भी योजना बनाने से पूर्व सभी व्यापारियों से सलाह और आवश्यक परामर्श के पश्चात ही कोई निर्णय लेने की बात कही।

यदि फिर कोई योजना बनती है बाजार को बहतर बनाने की तो व्यापारी भी संतुष्ट रहेंगे और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी। विधायक सरयू राय ने कहा की 26 एवं 27 नवंबर को बाजार में भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे। 

बैठक का संचालन एसोसिएशन के महासचिव राजु मारवाह ने किया, बैठक में मुख्य रूप से विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह, हरमित कपुर, सन्नी बरियार, अनिल चौधरी, राहुल चौधरी, अरूण चौधरी, पंकज पटेल, सोनु बिंद्रा, मलकित सिंह, शिव अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल सहीत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version