सोशल न्यूज़

साई सेवाश्रम मन्दिर समिति द्वारा पुनः आरम्भ हुआ धूप – आरती।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 03 मार्च, 2022

साई सेवाश्रम मन्दिर समिति द्वारा पुनः गुरुवार की धूप और महाआरती की शुरुआत की गई। पिछ्ले कुछ महीनों से कोविड नियमों के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया था।

आज के इस पूजन कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के मानगो प्रभारी श्री नितेश मित्तल ने साई दरबार पहुंच कर बाबा की आरती की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
आज के कार्यक्रम में अन्य साई भक्त शामिल हुए, उन सभी का आभार व्यक्त करते हुए मंदिर के संरक्षक श्री के पी रवि ने बताया कि – “अब पूर्व की भांति प्रत्येक गुरुवार को बाबा की महाआरती एवं प्रसाद का वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर और कोविड गाइडलाइन के नियमों के मद्देनजर यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना की धीमी गति होने की वजह से सभी सार्वजनिक कार्यक्रम सुचारू रूप से आरम्भ किये जा रहे हैं। बाबा के सभी भक्तों से निवेदन है कि वे पूर्व की भांति महाआरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version