धार्मिक

साईं भक्तों ने फ्रंटलाईन वारियर के रूप में कार्यरत सेना के जवान, पत्रकार, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों और शहीदों को नमन करते हुए एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर सम्मानित किया।

Published

on

Jamshedpur : दिनांक 9 मई 2021 को साईं भक्तों ने फ्रंटलाईन वारियर के रूप में कार्यरत सेना के जवान, पत्रकार, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों और शहीदों को नमन करते हुए एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर सम्मानित किया।

साई सेवाश्रम मन्दिर समिति मानगो के अध्यक्ष सह साई मानव सेवा ट्रस्ट झारखंड के सचिव श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि जब हालात इंसान के हाथों से बेकाबू हो जाये तब जगत के कल्याण के लिए ईश्वर को ही कुछ चमत्कार करना पड़ता है।  विश्वव्याप्त महामारी कोरोना को बढ़ते देख तो कुछ ऐसा ही लग रहा है कि साईं बाबा को अब एक बार चमत्कार दिखाना ही पड़ेगा। क्योंकि हमारा आखरी सहारा बाबा बस आप हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कोविड-19 को समाप्त करने के लिए झारखंड के सभी साई मंदिरों में प्रत्येक गुरुवार को हवन किया जाएगा जिसमें बाबा से इस जानलेवा महामारी को खत्म करने का आह्वान सभी साई भक्त करेगें।

श्री रवि शंकर केपी ने आगे बताया की साईं मानवसेवा ट्रस्ट की पहली ऑनलाईन बैठक शनिवार  8 मई 2021 को हुई। इस मीटिंग के दौरान सभी भक्तों ने विश्व से कोरोना की मुक्ति के लिए अपने-अपने विचार दिए हैं। साथ ही 9 मई रविवार को एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम के द्वारा एक दीप शहीद हुए डाॅक्टर, पुलिस, सेना के जवान, पत्रकार और आम लोगों के लिए रात 8.00 बजे अपने घरों में रहकर जलाकर उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई।

इस वर्चुअल मीटिंग में हजारीबाग से ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर डीएसपी बीएन सिन्हा ने सभी साईभक्तों से आग्रह किया है कि सभी बाबा की धूनी का प्रयोग करेंगे।वहीं दिवंगत साथियों की आत्मा की शांति के लिए दीप जलाएंगे। इस मीटिंग में श्री सिन्हा ने कहा था कि 9 मई दिन रविवार को रात 8.00 बजे फ्रंटलाईन वारियर के रूप में कार्यरत सेना के जवान, पत्रकार, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों और शहीदों को नमन करते हुए एक शाम शहादत के नाम कार्यक्रम का आयोजन अपने घर के छतों पर उनके सम्मान में एक दीप जला कर करेंगे और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो शेयर करेंगें। 

वहीं बैठक में शामिल ट्रस्ट के संरक्षक सीनियर रिटायर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय सरायकेला खरसंवा से कहा कि अब बाबा पर ही भरोसा है।आप सभी लोग सकारात्मक सोच के साथ घर पर रहें और बाबा का नाम ले उनकी लीला का गुणगान करते रहें । और आगे कहा नकारात्मक सोच से रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती है और सकारात्मक सोच से बढ़ती है। 

तो दुमका से एक साईभक्त विजय कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह सभी साईभक्तों को मिलकर अपने जरूरतमंद साथियों को सहयोग करने का समय है। जिस प्रकार मानवता की सेवा बाबा ने की वही सेवा अब भक्तों को करने का समय है। जो सक्षम हैं वे कमजोरों की सहायता करना आरंभ करें। 

वहीं साईं भक्त रेणु गुप्ता जो धनबाद से हैं बताया कि हमारी टीम ने धनबाद और अन्य जिलों में प्लाज्मा जरूरतमंद मरीजों की मदद की है। और यह सब बाबा की कृपा से संभव हो पाया है।

जमशेदपुर की नीतू दुबे ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन बहुत से मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर देने का काम किया है। वहीं सोनारी साई मंदिर के सुनील बहादुर ने बताया कि आज जिन भक्तों का विश्वास साई पर जिंदा है वही भक्त जिंदा हैं। उनका कहना है बाबा आज भी साक्षात् हैं और इसे महसूस करने की जरूरत है।

सर्किट हाऊस साई मंदिर से जुड़ी सुखश्री मोहंती ने कहा कि कोरोना के कारण हमने घर पर ही हवन किया धूनी को पूरी सोसायटी में बाँटा। और लोगों से बाबा के चमत्कार को भी बताया। 

वहीं मानगो से सोनी सिंह ने कहा कि साई ज्योत महोत्सव की सफलता और प्रीतम भाटिया का सपरिवार शिरडी-नागपुर दर्शन ही यह प्रमाण है कि करोना में भी बाबा अपने भक्तों को दर्शन देकर सुरक्षित घर भेज रहें हैं।

तो जमशेदपुर के बलजीत सिंह ने बताया वे कोरोना पाॅजीटिव होकर भी स्वस्थ हैं।उन्हें किए भी तरह की परेशानी नही है।  यह केवल बाबा का चमत्कार है। 

प्रीतम भाटिया ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी मिलकर साईं बाबा की अराधना करतें रहें। वहीं प्रत्येक गुरुवार की भांति इस गुरुवार को भी हवन का कार्यक्रम अपने घरों या मंदिर में सोशल डिस्टेंश के साथ पूरा करेंगे।

अंत में सरायकेला सिनी साई मंदिर के एम.पपया ने कहा कि गुरूवार शाम 6.00 बजे से मंदिर कमेटी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हवन आरम्भ कर देगा।जोकी सरकार के कोरोना गाईड लाइन के तहत 2-4 लोग ही रहेंगे ।

बता दें कि बैठक में तकनीकि कारणों से बहुत से लोगों ने हिस्सा नहीं लिया इसलिए अगली बैठक बुधवार रात 8.00 बजे होगी।

पढ़ें खास खबर– 

जैसा हम खाते हैं, वैसा ही आचरण भी बनाते हैं।

वज्रासन-2 के नियमित अभ्यास से पुरुषों में सेक्स संबंधित शिकायतें दूर होती है।

Dogecoin निकला Bitcoin से आगे। जाने आज की क्रिप्टोकरेंसी।

साल 2582 से धरती पर आया एक भविष्य मानव। उसने बताया 6 जून, 2026 को धरती डूब जाएगी अंधेरे में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version