TNF News

सांसद संजय सेठ जी का चौका के चौवलीबासा गाँव के ग्रामीणों ने किया स्वागत।

Published

on

सांसद संजय सेठ जी का चौका के चौवलीबासा गाँव के ग्रामीणों ने किया स्वागत।

स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। NH 33 पर बनेंगे जेब्रा क्रॉसिंग।

ईचागढ़ : आज दिनांक 7 जून 2021 को राँची लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ जी का ईचागढ़ विधानसभा प्रवास कर लौटने के क्रम मे चौका के चौवलीबासा गाँव के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। 

सांसद संजय सेठ जी इसके लिए सभी ग्रामीणों का धन्यवाद देते हैं। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि NH-33 के चौड़ीकरण हो जाने पर उसे पार करने में काफी समस्या हो रही है।  इस समस्या के समाधान हेतु स्थानीय लोगों ने वहां जेब्रा क्रॉसिंग बनवाने का आग्रह किया। 

त्वरित कार्रवाई करतें हुए माननीय सांसद संजय सेठ जी ने NH 33 के सड़क निर्माता के वरीय अधिकारी से दूरभाष पर बात की। जिसमें अधिकारियों ने उस स्थान पर कल एक टीम जाँच हेतु भेजने की बात कही है। साथ ही कहा कि  जनसुविधा हेतु उचित निर्णय लिया जाएगा।

उनके द्वारा की गई तीव्र प्रतिक्रिया को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हुए और माननीय सांसद संजय सेठ जी को  धन्यवाद दिया।

इस मौके पर चांडिल प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी महेश कुंडू, भाजपा के चौका मंडल संयोजक दिलीप महतो, एससी मोर्चा के जिला मंत्री चामू राम भुइया, भाजयुमो जिला महामंत्री युधिष्ठिर महतो और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। 

पढ़ें खास खबर– 

स्वस्थ कल के लिए सुरक्षित भोजन : डॉ हर्षवर्धन ने विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले आज गिरकर 14,01,609 हुए राष्ट्रीय रिकवरी दर का रुझान कायम; रिकवरी दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत पर पहुंची

मोची का काम करने वाला शख्स विश्वविद्यालयों में देता है लैक्चर। कौन है यह शख्श? आइये जानते हैं।

जल्द आने वाला है कोरोना नाशक भारतीय दवा। CSIR India और Laxai Life Sciences ने किया ट्रायल।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश की सेवा में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में 26000 मीट्रिक टन को पार कर गई।

अलर्ट : आने वाले 7 जून से लेकर 10 जून 2021 के बीच भारत के इन राज्यों में होगी घनघोर वर्षा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version