नेशनल

सांसद बिद्युत बरण महतो मिलें परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बहरागोड़ा एवं घाटशिला माँगा विशेष योजना …..

Published

on

नई दिल्ली : सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बहरागोड़ा एवं घाटशिला के दो महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में वार्ता की। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र जमशेदपुर के बहरागोडा के झारिया मोड़ में स्थित कालियाडिगा चौक, जिसे त्रिवेणी संगम स्थल के नाम से जाना जाता है, तीन राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का मिलन स्थल है। यहाँ से फोरेस्ट गेस्ट हाउस से माटिहान चौक तक दोनों सर्विस रोड की लंबाई 4-4 किलोमीटर है, और इन सर्विस रोड का कालीकरण किया गया है। किन्तु, यहां की मिट्टी भुरभुरी होने के कारण सड़क लगातार टूटती जा रही है। यह सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है और इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए इस सड़क के दोनों छोर पर 4-4 किलोमीटर तक पीसीसी (ककीट) पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : पत्रकारों के सम्मान में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन उतरी मैदान में। 

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि

1)  बहरागोड़ा के पी० डबल्यू० डी० चौक कॉसिंग (ओम होटल) के पास अंडरपास का निर्माण – बहरागोडा के पी० डबल्यू० डी० चौक (ओम होटल कॉसिंग) अंतराज्यीय बस पड़ाव के सामने अंडरपास नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पार करते समय जल्दबाजी के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। यह इस क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दा रहा है। इस स्थान पर प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु अंडरपास का निर्माण कराना जनहित में अतिआवश्यक है।

2) घाटशिला के फुलडंगरी में अंडरपास का निर्माण घाटशिला के फुलडंगरी में बहुत अधिक ट्रैफिक होने के कारण यहां प्रतिदिन अत्यधिक दुर्घटनाएँ हो रही है। जिससे लोगों का जान हानी भी होरही है इनको रोकने के लिए अंडरपास का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
सांसद श्री महतो ने कहा कि पहले आपके द्वारा आश्वासन मिला था परंतु उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस निर्माण कार्य हेतु निविदा भी हो चुकी है, परंतु अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। अतः इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं, ताकि इस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को अस्वस्थ किया कि वे इस संबंध में अति शीघ्र कार्रवाई करेंगे और संबंधित पदाधिकारी को हुए समुचित दिशा निर्देश जारी करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version