सोशल न्यूज़

सहारा सिटी मानगो में हुआ आध्यात्मिक गणेश पूजा

Published

on

Jamshedpur : शुक्रवार 10 सितंबर, 2021 

आज श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर सहारा सिटी, मानगो के मंदिर परिसर में श्री गणेश पूजा का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए दूरी बनाते हुए पूजा किया गया।

साथ ही कल तीज पर्व के शुभ अवसर पर मंदिर में तीज कथा का आयोजन किया गया था। इस दिन कॉलोनी की सभी महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की गई। बता दें कि यह पर्व करवा चौथ की तरह ही पवित्र है जिसमें पति की लंबी आयु और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाता है।

इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री एस एन पाल एवं सहारा सिटी सोसाइटी के सचिव सुशील कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि- 

“यह पूजा इसलिए भी खास है क्योंकि ज्ञान, शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता भगवान श्री गणेश जी का अवतरण जगत कल्याण के लिए ही हुआ था। इनकी महिमा सुनने मात्र से ही प्राणियों  के दुःख खत्म हो जाते हैं इसलिए तो इन्हें दुःख हर्ता भी कहते हैं।”

पढ़ें खास खबर– 

स्विमिंग पूल में यौन क्रीड़ा करते पकड़ाए पुलिस अधिकारी, हुए निलंबित

हिन्द आई टी आई और द न्यूज फ्रेम के संयुक्त सहयोग से 12 सितंबर को होगा निःशुल्क आंखों की जांच और ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version