झारखंड

सहारा सिटी मानगो के संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री महंगा सिंह पंचतत्व में विलीन..

Published

on

जमशेदपुर : सहारा सिटी ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त कोषाध्यक्ष महंगा सिंह पिछले चार बार से निर्विरोध संयुक्त कोषाध्यक्ष थे. कुछ माह पहले वे बीमार पड़े थे और उनका इलाज टीएमएच व हैदराबाद अस्पताल में चला था, लेकिन कल सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई और टीएमएच ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. महंगा सिंह टाटा स्टील से सेवानिवृत्त हुए थे और 2004 से सेवानिवृत्ति के बाद सहारा सिटी में रह रहे थे.

सादगी और सहयोग की प्रतिमूर्ति महंगा सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे जो हर किसी के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे. शाम और सुबह वे गेट पर सुरक्षा के साथ-साथ हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखते थे. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. उनके भतीजे लकी ने परिवार के रिश्तेदारों और सिख समुदाय के लोगों के साथ सभी रस्में पूरी कीं. इस दुख की घड़ी में कॉलोनीवासी परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. सोसाइटी के सचिव पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह टीएमएच शवगृह से लेकर अस्थि विसर्जन तक लगातार सहयोग की तरह परिवार को सहारा देने में लगे रहे.

इस कार्यक्रम में कॉलोनी के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें सतीश चंद्र मिश्रा, के साहू, के पी सिंह, लाट सिंह, अभिषेक परमार, अशोक गुप्ता, वेद प्रकाश, विनय कुमार सिन्हा, इकबाल शरीफ, नितिन त्रिवेदी, संजीव मिश्रा, राजेश सिंह, के एन दास, पुष्पेंद्र सिंह, सुरक्षा सुपरवाइजर राजेश और उनके साथी गार्डों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : झारखण्ड में आजीवन सजा काट रहे 30 कैदियों को रिहा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक सम्पन्न।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version