TNF News

सलीम मोहम्मद कुरैशी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पालघर, महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया गया।

Published

on

पालघर, महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष मराठवाडा मोहम्मद ताबिश की संस्तुति पर प्रदेश महासचिव मिर्जा शफीक बेग ने पालघर, निवासी महाराष्ट्र टुडे टाइम्स के प्रधान सम्पादक एवं छत्तीसगढ़ डाइजेस्ट साप्ताहिक समाचारपत्र के महाराष्ट्र प्रभारी श्री सलीम मोहम्मद कुरैशी को पालघर, महाराष्ट्र का ज़िला अध्यक्ष बनाया है और आशा व्यक्त की है कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।

Read More : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा का जवाब कोर्ट में दाखिल, बाबर खान के आरोपों को नकारा

सलीम मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की एकता एवं अखंडता के लिए काम करेगी।
सलीम मोहम्मद कुरैशी को पालघर का ज़िला अध्यक्ष बनाये जाने पर सैय्यद जाकिर हुसैन विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष, जावेद खान व शामका चव्हाण (प्रदेश उपाध्यक्ष), व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव), शेख शकील जलगांव (प्रदेश संगठन सचिव), अनिल खडसे (प्रदेश सचिव), आमेर खान (ज़िला अध्यक्ष जालना), नरेश अण्णा श्रीपत (जिला महासचिव जालना), सय्यद महेबूब (जिला सचिव जालना), शेख सलीम (जिला उपाध्यक्ष जालना), इरफान शेख जिला अध्यक्ष औरंगाबाद, रऊफ खान, मुबस्सिर खान, सलीम कुरैशी, अजीम खान, जब्बार टण्डवी, गणेश धनगर आदि पत्रकार गण ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version