TNF News

सरयू राय की पहलः 5000 दीयों से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मनाई गई देव दीपावली

Published

on

दीयों की जगमगाहट से श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर का दृश्य हुआ अलौकिक

जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी श्री सरयू राय ने शुक्रवार को श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन में श्रद्धापूर्वक देव दीपावली मनाई. पूरे मंदिर परिसर को 5000 से ज्यादा दीयों से जगमग कर दिया गया था. बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु भी आते गये. रात में पूरे मंदिर परिसर का दृश्य ओलौकिक था. चहुंओर दीये ही दीये. इस मंदिर परिसर में दूसरी बार देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई. पहल श्री राय ने की.

THE NEWS FRAME

श्री सरयू राय ने बताया कि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा है. संध्या में देव दीपावली मनाने का प्रावधान है. भगवान श्री विष्णु देवउठनी एकादशी को योग निद्रा से बाहर आते हैं. कार्तिक की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है.

यह भी पढ़ें : आदिवासी संघ का 77वां स्थापना दिवस और झारखंड राज्य का 24वां स्थापना दिवस मनाया गया।

उन्होंने बताया कि हम लोगों ने श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन में देव दीपावली मनाई. 5000 दीयों से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठा.

ओलौकिक दृश्य उपस्थित हो रहा है. भगवान श्री हरि, लक्ष्मीनारायण जी का जहां भी विग्रह है, वहां भी दीये जलाए गये हैं. भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी के ठीक सामने श्री गणेश जी हैं. श्री हनुमान जी हैं. उन दोनों विग्रहों के चहुंओर दीप प्रज्वलित हैं. मां काली की प्रतिमा के पास भी दीप जलाए गये हैं. ये दीये मां काली के विग्रह को अत्यंत प्रभावशाली बना रहे हैं.

भगवान शंकर जी की प्रतिमा के पास भी दीये जलाये गये. मंदिर के सामने जो बड़ा मैदान है, वहां भी भारी संख्या में जलाये गए हैं. हर तरफ दीये ही दीये हैं. मंदिर की चहारदीवारी पर भी बारी संख्या में दीप प्रज्वलित किये गये हैं. बेहद मनोरम दृश्य है. श्री राय ने प्रार्थना की कि मां लक्ष्मी और श्री हरि सभी के जीवन को समृद्ध बनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version