झारखंड

सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने नहीं किया झंडोतोलन, बच्चे करते रहे इंतजार

Published

on

तिसरी, गिरिडीह : एक और जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दे रहा है तो वहीं एक ऐसे प्रधानाध्यापक भी है जिन्हें न तो गणतंत्र दिवस से कोई मतलब है और न ही विद्यालय से।

हम बात कर रहे हैं गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हथिया चट्टान की, जहां बच्चे और उनके अभिभावक सुबह से इस आस में बैठे हैं कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उनके विद्यालय में भी प्रधानाध्यापक द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पूरे विद्यालय को सजा कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया जाएगा, उनके बीच मिठाइयां बांटी जाएंगी। मगर अफसोस उनके सभी अरमानों पर वहां के प्रधानाध्यापक पानी फेर दिए हैं।

THE NEWS FRAME

Read More : अमर ज्योति स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।

आपको बता दें कि हथियाचट्टान विद्यालय में न तो गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार की तैयारी की गई है और न ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे हैं। जिस कारण सुबह से ही विद्यालय पहुंचे बच्चे और अभिभावक अब निराश हो कर घर जाने लगे हैं। बताते चलें कि इस विद्यालय में पहले भी अनियमितता की कई शिकायतें हुई है और विद्यालय के भवन का भी रख रखाव में लापरवाही बरता गया है। लेकिन हद तो इस बार हो गई है, जब विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया ही नहीं गया है।

इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होने कहा फैमिली में किसी का तबियत खराब था इसलिए विधालय नही पहुंच पाए। वहीं मामले की जानकारी लेने के लिए जब बीईईओ को फोन किया गए तो उन्होंने भी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया।

वीडियो देखें : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version