सोशल न्यूज़

सरकारी कर्मचारी किसी से काम करने के लिए घूस मांगे या रिश्वत मांगता है तो इस्नाम्बार पर करें कॉल। एंटी क्राइम ब्यूरो के डीएसपी विजय कुमार महतो ने लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध किया जागरूक।

Published

on

Jamshedpur : शनिवार 26 नवम्बर, 2022

पटमदा के बेलताड में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए एसीबी के डीएसपी विजय कुमार महतो ने बताया के आम नागरिक को कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी से काम करने के लिए घूस मांगे या रिश्वत मांगता है तो वैसे नागरिक एसीबी विभाग सोनारी थाना से संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। 

शिकायत के अनुसार विभाग द्वारा पैसे की घूसखोरी के विरुद्ध उचित करवाई करते हुए आम जनता को इंसाफ दिलाने की कोशिश करंगी जिसमे उन्होंने अपने कार्यालय का मोबाइल फोन नंबर 9470590455 जारी किया। इस नंबर पर लोग 24 घंटे में कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। 

आज के इस कार्यक्रम में एंटी क्राइम ब्यूरो के डीएसपी मीणा प्रभात टोपा, इंस्पेक्टर सुरेश राम, इंस्पेक्टर केश्वर साहू, इंस्पेक्टर प्रमोद बिरवा, आसिफ खान, संदीप कुमार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी, बुद्धजीवी, राजनीतिक दल लोग उपस्थित थे, जिसमे मुख्य रूप से वंदना दास, हेमंत सिंह, अरुण सिंह, अमित रंजन, विमल बैठा, स्वपन कुमार, मिंटू चरण दत्ता, भास्कर मुखी, विजय कुमार मंडल, सुनील कुमार, माणिक हलधार, प्रकाश ठाकुर, राजू मंडल, सुकुमार दास, जगदीश प्रसाद मंडल, शिवपाल सिंह सरदार, मोहम्मद एजाज़, अफताब आलम, एमएच अंसारी, एम ए खान, आसिफ अख्तर और राजू मंडल उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version