सोशल न्यूज़

सरकारी आदेश की अवहेलना करते हुए मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 16 के नेचर पार्क में खेलते स्थानीय युवक।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 28 मई 2021 के शाम 6 बजे 30 से 40 की संख्या में स्थानीय युवक मानगो के नेचर पार्क में कोरोना गाईड लाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे। न ही इन्हें कोरोना का डर था न ही किसी सरकारी नियम का। किसी के चेहरे पर फेस मास्क तक नहीं था। 

ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है ये युवक खेलकूद में इतने व्यस्त हो गए कि कोरोना का भी डर नहीं रहा। यदि गलती से भी किसी में कोरोना पाया गया तो सबके सब ग्रसित हो जाएंगे। जिससे पहला डर स्वयं के परिवार को होगा। लेकिन इन्हें न तो खुद की परवाह है न अपने परिवार की। इन्हें तो बस खेलना है। चाहे जिंदगी से ही क्यों न खेलना पड़े। 

ऐसे तो टाइगर मोबाइल भी कभी कभार यहां से गुजरती है लेकिन ऐसा लगता है मानो यह पार्क सरकारी नियमों और कोरोना गाइडलाइन से बाहर आता है। या इस पार्क में आने वाले लोगों को स्पेशल छूट दी गई है। भले ही टीम में आप सुरक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन न जाने आपके टीम के किस सदस्य के अंदर कोरोना छुपा बैठा है। इसलिए कम से कम सतर्क तो अवश्य रहें। भीड़-भाड़ में मास्क जरूर पहने। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version