सोशल न्यूज़

समाजसेवी चंदन सिंह ने डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर डॉ. गीता रानी गुप्ता को उनके नए क्लिनिक पर जाकर किया सम्मानित।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 1 जुलाई 2021 को डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर समाज सेवी चंदन सिंह ने डॉ गीता रानी गुप्ता को उनके नए क्लिनिक जीवन ज्योति में जाकर किया सम्मानित।


इस अवसर पर समाजसेवी चंदन सिंह ने कहा कि- “कोरोना काल में जहां एक ओर पूरी दुनियां डरी और सहमी हुई थी। बीमारी हालत में अपने ही अपनों का साथ छोड़ रहे थे ऐसे में उनको सम्भालते और उनका उद्धार करने के लिए हमारे समाज के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी ही आगे बढ़े। इनके कार्य और इनके जज्बातों को दिल से सलाम है। सभी खतरों को नजरअंदाज कर डॉक्टरों ने अपनी कड़ी मेहनत से सबका समान इलाज किया और सबका दिल जीत लिया। इनके कार्यों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इसलिए तो डॉक्टरों को समाज में भगवान का दर्जा दिया जाता है।”

वहीं डॉ. गीता रानी गुप्ता ने बताया कि जीवन ज्योति क्लिनिक में महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बंधित सभी प्रकार के समस्याओं का बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही दैनिक जीवन से जुड़े हर प्रकार की शारीरिक तकलीफों का इलाज भी यहां किया जाएगा।

इस खास अवसर पर अन्य लोग भी उपस्थित थे जिनमें मोहन लाल गुप्ता, बहामुनि, सुष्मिता सिंह, अमिता महतो, दुला टुडू और बुधेश्वर प्रमाणिक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version