झारखंड

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति व समता साहित्य ज्ञान रत्न अवार्ड 2025 से श्री प्यारे लाल साहू जी सम्मानित ।

Published

on

Jamshedpur : समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा राज्य स्तर पर 19 जनवरी रविवार को धमतरी में, शहिद गैंदसिह नायक शहादत दिवस, के अवसर पर प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन में जमशेदपुर टाटा नगर श्री प्यारे लाल साहू जी को.आर.बंजारे के अनुशंसा से शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, व सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए व साहित्यिक वैचारिक अनुष्ठान में प्रेरणा व क्रांतिकारी साहित्यिक – वैचारिक अवदान के लिए अवार्ड 2025 की मानद उपाधि का राज्य अलंकरण प्रदान किया गया।

THE NEWS FRAME

Read More : कुरमुण्डा के तुरतुंग मार्शल क्लब एवं नव युवक संघ के द्वारा मकर संक्रान्ति व टुसू परब के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जी. आर.राणा जी (पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग व रिटायर्ड अपर कलेक्टर रायपुर, अतिविशिष्ट अतिथि – पद्मश्री से सम्मानित हेमचंद मांझी जी (वैदराज नारायणपुर), विशिष्ट अतिथि – सेवानिवृत अध्यापक एवं साहित्यकार व राष्ट्रपति से सम्मानित डॉक्टर गोकुल बंजारे जी, विशिष्ट अतिथि – शिक्षक एवं साहित्यकार व डॉक्टरेट ऑफ शोसल जॉब से सम्मानित डॉक्टर भागेश्वर पात्र जी (नारायणपुर), विशिष्ट अतिथि – झारखंड राज्य में छत्तीसगढ़ी समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री प्यारेलाल साहू जी को (झारखंड से), प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे जी, संरक्षक – शुशीला वाल्मिकी जी, सचिव – प्रेमसाइमन जी एवं बड़ी संख्या में अवॉर्डी व गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version