TNF News

सब्जी मंडी के गरीब दुकानदारों को जमशेदपुर अक्षेस के सीटी मैनेजर द्वारा बलपूर्वक हटाया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 18 जनवरी, 2022

साकची बाजार के सामने पार्किग में लगे रहे सब्जी मंडी के गरीब दुकानदारों को जमशेदपुर अक्षेस के सीटी मैनेजर द्वारा बलपूर्वक हटाया गया। भाजमो नेताओं के विरोध के बाद लोटी जेएनएसी की टीम।


आज दिन के करीब 11:00 बजे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सीटी मैनेजर रवि भारती के नेतृत्व में अक्षेस की टीम ने गरीब सब्जी विक्रेताओं को बलपूर्वक डरा धमका कर बाजार से खदेड़ा जा रहा था। और यह तर्क दिया जा रहा था की साकची पार्किंग स्टैंड में सिर्फ प्रात: 08:00 बजे तक ही दुकान लगाने दी जाएगी। भाजमो नेताओं को इसकी सुचना मिलने के बाद उन्होनें स्थल पर जाकर अक्षेस की कारवाई का पुरजोर विरोध किया और गरीब दुकानदारों के खदेड़ने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। 

भाजमो नेताओं ने अक्षेस के खिलाफ और गरीब दुकानदारों के समर्थन में जमकर नारे लगाए। दुकानदार भी अपने ऊपर हो रही करवाई के खिलाफ एकजुट होने लगे तब चौतरफा विरोध को देखते हुए अक्षेस की टीम वहाँ से लौट गई।


भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा ने कहा की विगत दो वर्षों से साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किग स्टैंड पर गरीब किसान प्रशासन के आदेश से प्रात: 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सब्जी बाजार लगाते है। कल जब अक्षेस के ठेकेदार के गुर्गों को रंगेहाथ अवैध वसूली करते पकड़ लिया गया तो आज बदले की भावना से अक्षेस की टीम सीटी मैनेजर के अगुवाई में आकर दुकानदारों खदेड़ रही है।


यदि सुबह 08:00 बजे तक ही दुकान लगाने की अनुमती थी तो इतने दिनों तक क्यों दोपहर 12:00 बजे तक दुकान लगाने दिया गया। इस घटना से ऐसा लगता है जैसे इसके पीछे अक्षेस के अधिकारी और ठीकेदार की मिली भगत थी। भाजमो नेताओं ने जमशेदपुर अक्षेस को चेतावनी दी है की किसी भी हाल में गरीब दुकानदारों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो भाजमो आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी। 

साथ ही भाजमो नेताओं ने मांग की है कि साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किंग में लग रहे सब्जी मंडी को यथावत रहने दिया जाए और उनकी समय सारिणी में कोई बदलाव ना हो ताकि इस महामारी के दौरान उनका भी जीवनयापन आसानी से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version