झारखंड

सप्तऋषि गुरुकुल में अनाथ बच्चों को मिलेगा सम्मान, IPTA का 354वां बैठक आयोजन

Published

on

सरायकेला-खरसावां : भारतीय गैर-सरकारी शिक्षक संघ एवं समाजसेवी संस्था IPTA की ओर से आगामी 13 अप्रैल 2025 (रविवार) को एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सप्त ऋषि गुरुकुल, गौरी गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां (झारखंड) में प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा।

इस कार्यक्रम में अनाथ बच्चों को सम्मानित किया जाएगा, जो संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता और मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शास्त्री जी करेंगे, जबकि आयोजन IPTA की 354वीं बैठक के रूप में भी चिह्नित किया गया है।

THE NEWS FRAME

Read more : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के नए बाघों को मिले नाम: ‘रुद्र’ और ‘मेघना’

कार्यक्रम की तैयारी हेतु बैठक आयोजित

आज दिनांक 11 अप्रैल को, कार्यक्रम की सफलता हेतु एक अहम बैठक माननीय संजीव कुमार श्रीवास्तव जी के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय और स्थानीय नेतृत्व की सक्रिय भागीदारी रही।

उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

  • डॉ. परमानंद मोदी – राष्ट्रीय अध्यक्ष, IPTA
  • नथुनी सिंह – राष्ट्रीय सचिव
  • संजीव कुमार श्रीवास्तव – झारखंड प्रदेश संयोजक
  • अनामिका श्रीवास्तव – सरायकेला जिला अध्यक्ष
  • अनिशा कुमारी – सहयोगी सदस्य

बैठक में कार्यक्रम के आयोजन, अतिथियों के स्वागत, बच्चों के सम्मान समारोह तथा सामाजिक संदेश के प्रभावी संप्रेषण की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।

सभी पदाधिकारियों को सादर आमंत्रण

IPTA परिवार की ओर से सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों को इस आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है।

IPTA परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद एवं सादर स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version