क्राइम

सतर्क रहें! आपके शहर के मोहल्ले में लड़कियों का झुंड, शिक्षा के नाम पर चंदा माँगना या लूटने का कोई नया तरीका।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आये दिन अख़बार और सोशल मिडिया में लूट और धोखे के नए तरीके अपनाकर घटनाओं को अंजाम देते अपराधी देखने और पढ़ने को मिल जायेंगे। लेकिन क्या हो जब युवा लडकिंयां घर में घुस कर इमोशनल तरीके से पैसों की डिमांड कर दें? कभी शिक्षा तो कभी गरीबी के नाम पर रुपयों की मांग। सभ्य पुरुष को लांछन का भी डर रहेगा अगर किसी युवती ने गलत आरोप लगा दिए और रुपयों की डिमांड कर दी। 

आपको बता दें की यह सब महज एक कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है जो आपके शहर में घट रही है। सतर्क रहें कहीं वे आपको ना निशाना बना दें। 

मामला जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र का है। जहां कुछ दिनों से लगातार शास्त्री नगर उलियान अनिल सूरपथ  मोहल्ले में लड़कियों का काफी संख्या में झुंड अपने शिक्षा के नाम पर चंदा कर रही हैं।  इसी दौरान शास्त्री नगर के तीन नंबर में समाजसेवी एवं शांति समिति कदमा थाना के सदस्य लक्ष्मी नारायण तिवारी जी (राष्ट्रीय परशुराम परिषद में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं) के घर के गेट को बिना आवाज दिए अंदर प्रवेश कर गई और पैसे की मांग करने लगे। तिवारी जी ने कहा कि बिना आवाज दिए अंदर तुम लोग क्यों घुस गई। बाहर चलो और बाहर से बात करो। 

उन्हें देख तिवारी जी को उन कुछ शक हुआ तो उन्होंने शक्ति से पूछा कि तुम लोग कहां से आई हो और इस तरह जबरदस्ती सभी को परेशान कर रही हो। उनमें से एक का कहना था कि हम लोग अपने घर राजस्थान से  आए हैं और अपने पढ़ाई के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं। तिवारी जी जब उनका फोटो खींचने लगे तो वे भागने लगी। 

यह घटना बताती है की कहीं तो कुछ गलत है। युवतियां शक के घेरे में आ गयी। 

यह देख तिवारी जी को संदेह हुआ और इस सम्बन्ध में उन्होंने कदमा थाना को सूचित किया। कदमा थाना ने सक्रियता दिखाई और कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए चरण 4 नंबर की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर भेज दी। और मौके पर से युवतियों को उठाकर थाने ले आई। पूछताछ के बाद उन्हें इस चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया कि वे दुबारा यहां दिखाई नहीं देंगी और ना ही अन्य जगहों पर किसी को तंग करेंगी। 

बता दें की इन लड़कियों का झुंड पूरे शहर में सक्रिय है। आम जनता से अनुरोध है कि कृपया सावधान रहें, किसी भी तरह का गिरोह अगर आपके दरवाजे पर आता है तो उसकी जांच जरूर करें। संदेह  होने पर या कुछ भी संदिग्ध दिखता है या पता चलता है तो स्थानीय थाना में फोन कर सूचना दें। 

सतर्क, जागरूक और सुरक्षित रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version