जमशेदपुर | झारखण्ड
हर साल की भाँती इस साल भी श्री श्री विश्वकर्मा पुजा समिति एरोड्रम टैक्सी स्टैंड सोनारी जमशेदपुर के द्वारा काफी धूमधाम के साथ दिनांक 17.9.2023 से दिनांक 24.9.2023 तक श्री विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
इस पूजा का आयोजन 1964 से हो रहा है विगत 1980 से इस पूजा का आयोजन बहुत ही भव्य रूप से किया जा रहा है, यहाँ कमेटी में 200 से ज्यादा सदस्य है। श्री बलविन्दर सिंह के नेतृत्व में एव सदस्यों एव भक्तो के सहयोग से पूजा होता आ रहा है।
यहां का मुख्य आकर्षण विश्वकर्मा का मूर्ति तथा साईड मूर्ति की झाँकी एवं मेले का है।
इस साल आरती एवं मेले का उद्घाटन माननीय मंत्री बनना गुप्ता के द्वारा किया गया।
यहाँ हर दिन आरती होती है भजन संध्या का कार्यक्रम होता है रोजाना खीर का भोग बांटा जाता है। श्री श्री विश्वकर्मा पुजा समिति एरोड्रम टैक्सी स्टैंड सोनारी जमशेदपुर के द्वारा शहरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है। दिनांक 24.09.23 को बाबा विश्वकर्मा का शोभा यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्यामलाल साहू सचिव बलविन्दर सिंह उपाध्यक्ष लाल शर्मा कोषाध्यक्ष नारभया, गणेश साह, गौतम साह, अशोक साहू, सूरज कुमार झा, कालू, जीतेन्द्र यादव, राजेश शर्मा, अमीत शर्मा, राजू सेठ, राजकर्मा, गोपाल बमो, भोला लाल जी, अजय साहू एवं अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।
शेष कार्यक्रम की रूप रेखा –
दिनांक 22.9.23 श्री चंदन यादव, संध्या आरती
एवम् सम्मान
दिनांक 23.9.23, नारायन भोज का आयोजन दोपर 1 बजे से
दिनांक 24.9.23, बाबा विश्वकर्मा का शोभा यात्रा