जमशेदपुर : आज दिनांक 27 मार्च, 2021 को श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में दो दिवसीय होलिकोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक डांडा रोपड़ कार्यक्रम के साथ कर दिया है।
बता दें कि जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह पुआल टॉल(पर्ल हाउस) के सामने प्रत्येक वर्ष मारवाड़ी समाज के द्वारा होलिका दहन किया जाता रहा हैं। जिसके निमित आज सुबह 7:30 बजे पुजारी छोटू शर्मा जी ने इस वर्ष के यजमान श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी के साथ पूरी विधि विधान के साथ डांडा रोपड़ कराया। उसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रदीप मिश्रा जी, गुड्डू अग्रवाल जी, उत्तम सिंह जी, अशोक खण्डेलवाल जी, अंकित मोदी जी, निर्मल पटवारी जी, भवरलाल खंडेलवाल जी, मनोज अग्रवाल, गोलू कुमार एवं मारवाड़ी समाज के लोगो के साथ साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
नोट : होलिका दहन 28/03/21 शाम 8:30 किया जाएगा जिसमें सैकड़ो की संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग जिला प्रशासन द्वारा बनाये कोरोना नियम का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे।
पढ़ें यह खास खबर –
गूगल का नया ऐप WifiNanScan, आइये इसके फायदे जानते हैं।